Move to Jagran APP

ग्रेटर नोएडा: आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने पकड़ी 30 लाख की अवैध शराब, चंडीगढ़ से बिहार भेजी जा रही थी खेप

गौतमबुद्ध की दादरी कोतवाली क्षेत्र में जांच के दौरान आबकारी विभाग और पुलिस ने मिलकर कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने बताया कि दादरी कोतवाली क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है। यह शराब चंडीगढ़ से बिहार भेजी जा रही थी।

By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Sun, 08 Oct 2023 01:19 PM (IST)
Hero Image
आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने पकड़ी 30 लाख की अवैध शराब।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध की दादरी कोतवाली क्षेत्र में जांच के दौरान आबकारी विभाग और पुलिस ने मिलकर कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है।

पुलिस ने बताया कि दादरी कोतवाली क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है। यह शराब चंडीगढ़ से बिहार भेजी जा रही थी।

जांच के दौरान ट्रक को छोड़कर शराब तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक और माल को जब्त कर लिया है और आरोपितों को तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: कम उम्र की लड़कियां परोस रहीं शराब, सूचना पर दिल्ली पुलिस ने हुक्का बार में मारी रेड

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।