Noida Film City: सात जोन में बनेगी फिल्म सिटी, फिल्मों के लिए तैयार होंगे सेट; यहां जानिए पूरी ABCD
बेव्यू प्रोजेक्ट्स ने राजस्व में 18 प्रतिशत की हिस्सेदारी की बोली लगाकर फिल्म सिटी परियोजना की निविदा को जीत लिया है। प्राधिकरण को फिल्म सिटी से नौवें साल से सकल राजस्व का 18 प्रतिशत की दर से राजस्व मिलेगा। फिल्म सिटी के विकासकर्ता चयन का प्रस्ताव अगले सप्ताह मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित सचिव समिति की स्वीकृति मिलने की संभावना है।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बेव्यू प्रोजेक्ट्स कंपनी ने फिल्म सिटी की शुरुआती के लिए रूपरेखा तैयार की है। फिल्म सिटी को सात जोन में बांटकर विकसित किया जाएगा। कामर्शियल व फिल्म निर्माण क्षेत्र फिल्म सिटी के कुल क्षेत्रफल का 56 प्रतिशत होगा। शेष में अन्य गतिविधियां होंगी।
भूमि की वर्तमान दर के सापेक्ष यमुना प्राधिकरण फिल्म सिटी को आवंटित भूमि की लागत 35 साल में रिकवरी कर लेगा। प्राधिकरण को फिल्म सिटी से नौवें साल से सकल राजस्व का 18 प्रतिशत की दर से राजस्व मिलेगा। फिल्म सिटी के विकासकर्ता चयन का प्रस्ताव अगले सप्ताह मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित सचिव समिति की स्वीकृति मिलने की संभावना है।
230 एकड़ में फिल्म सिटी
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले फिल्म सिटी के विकासकर्ता के साथ यमुना प्राधिकरण के अनुबंध की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में 230 एकड़ में फिल्म सिटी के विकास के लिए मंगलवार को वित्तीय निविदा खोली गई थी। बेव्यू प्रोजेक्ट्स ने राजस्व में 18 प्रतिशत की हिस्सेदारी की बोली लगाकर फिल्म सिटी परियोजना की निविदा को जीत लिया है।वित्तीय निविदा खुलने से पहले औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति के सम्मुख सभी चार कंपनियों ने फिल्म सिटी परियोजना के लिए प्रस्तुतिकरण दिया था। जोन अनुसार यह रहेगी व्यवस्था बेव्यू प्रोजेक्ट्स कंपनी 230 एकड़ की फिल्म सिटी को सात जोन में विकसित करेगी। इसमें जोन वन प्रशासनिक एवं क्रिएटिव हब के लिए होगा।इसका क्षेत्रफल दस एकड़ होगा। इसमें टेक्नोलाजी सेंटर, एजुकेशन सेंटर, स्टूडियो हेड आफिस, मार्केटिंग, ईको सिनेमा सेंटर, प्रोडक्शन हाउस आफिस, फिल्म इक्यूपमेंट माल आदि होंगे। जोन टू 60 एकड़ का होगा। यह पूरी तरह से निर्माण का केंद्र होगा। ओपन स्ट्रक्चर स्टूडियो, साउंड स्टेज, आउटडोर सेट, पोस्ट प्रोडक्शन हाउस, वर्कशाप, फिल्म एकेडमी लाइब्रेरी आदि होंगे।
बीस एकड़ में होगी फिल्म यूनिवर्सिटी
जोन थ्री आवासीय क्षेत्र होगा। यह 20 एकड़ में होगा। इसमें गेस्ट हाउस, होटल, हेल्थ सेंटर आदि होंगे। जोन फोर फैक्ट्रीज एवं क्राफ्टमैनशिप के लिए 15 एकड़ में होगा। इसमें सेट, कास्ट्यूम, प्रापर्टी आदि होंगे। जोन फाइव मनोरंजन का केंद्र बनेगा। इसे 35 एकड़ में बनाया जाएगा। जोन सिक्स में बीस एकड़ में फिल्म यूनिवर्सिटी होगी। जोन सेवन कामर्शियल गतिविधि का केंद्र होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।फिल्म सिटी के विकासकर्ता के रूप में बेव्यू प्रोजेक्ट्स का चयन किया गया है। सचिव समिति की बैठक में इसके प्रस्ताव की मंजूरी के बाद कैबिनेट की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव रखा जाएगा। फिल्म सिटी का निर्माण तीन साल में पूरा करना होगा।
- डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण