खुशखबरी: नोएडा में हजारों घर खरीदारों को मिलेगा मालिकाना हक, 63 हजार से ज्यादा फ्लैटों की होगी रजिस्ट्री
नोएडा ग्रेटर नोएडा में मालिकाना हक को लेकर होम बायर्स का इंतजार अब जल्द खत्म होगा। बिल्डर परियोजनाओं में 63418 घर खरीदारों की रजिस्ट्री होगी। नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण को बिल्डरों से इस साल 2244 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह रकम 93 बिल्डर परियोजनाओं से मिलेगी जिन्होंने अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। अमिताभ कांत समिति की सिफारिश ने बिल्डर और घर खरीदारों के बीच गतिरोध को दूर करने में अहम भूमिका निभाई है। बिल्डरों पर प्राधिकरणों के बकाया करोड़ों रुपये के भुगतान का रास्ता भी खुला है।
अगले एक साल में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण को बिल्डरों से 2,244 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह रकम 93 बिल्डर परियोजनाओं से मिलेगी, जिन्होंने समिति की सिफारिशों का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है।
इन परियोजनाओं में 63,418 घर खरीदारों की रजिस्ट्री होगी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण 161 बिल्डर परियोजना को पूरा कराने और इन परियोजना में फंसे हजारों घर खरीदारों को मालिकाना हक देने के लिए प्रदेश सरकार ने अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों को लागू किया था।
प्राधिकरणों को और मिलेंगे 2244 करोड़ रुपये
इस योजना से बिल्डरों के बकाया राशि में तकरीबन बीस से 25 प्रतिशत तक छूट दी गई है। योजना में 161 परियोजना के सापेक्ष 93 के लिए बिल्डरों ने आवेदन किया। इन परियोजना में कुल 63,418 फ्लैट की रजिस्ट्री लंबित हैं।ये भी पढ़ें-Noida Property Registration Process: नोएडा में प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन करना हुआ आसान, एक क्लिक से जानें रजिस्ट्री की ऑनलाइन प्रक्रियाNoida Plot Scheme: नोएडा में बनेंगी ऊंची-ऊंची इमारतें, नवरात्र से पहले कमर्शियल प्लॉट स्कीम निकलेगी अथॉरिटी
योजना में आवेदन के साथ बकाया राशि का 25 प्रतिशत भुगतान करने से प्राधिकरणों के खाते में 905.32 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं। अगले एक साल में बिल्डरों से प्राधिकरणों को 2244 करोड़ रुपये और मिलेंगे। बिल्डरों से मिली रकम के सापेक्ष प्राधिकरणों ने परियोजना में बने फ्लैट के लिए कार्यपूर्ति प्रमाण पत्र जारी करने और रजिस्ट्री का काम शुरू हो चुका है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।