Noida: ऑनलाइन व्यापार करने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन व्यापार करने के नाम पर एक व्यक्ति से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर ली। आरोपी फर्जी क्रेडिट नोट देकर लोगों को झांसे में ले लेते हैं। अब जब पैसों की मांग की जाती है तो जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस मामले में मनोज मिश्रा अकांक्षा मिश्रा धीरज इजाज व निकिता त्रिपाठी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
By Gaurav SharmaEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Mon, 21 Aug 2023 11:19 PM (IST)
नोएडा, जागरण संवाददाता। वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन व्यापार करने के नाम पर एक व्यक्ति से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित ने न्यायालय के आदेश पर कोतवाली सेक्टर-63 पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
फेसबुक देखा था विज्ञापन
दिल्ली के अमित कुमार ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी बदरपुर में अपनी व्यवसायिक फर्म है। उसने अधिक कमीशन प्राप्त करने के लिए फेसबुक पर एक विज्ञापन देखकर आकांक्षा मिश्रा, मनोज मिश्रा और उसके साथियों से संपर्क किया।
डेढ़ करोड़ का करवा दिया निवेश
इसके बाद आरोपी कंपनी के साथ निवेशक का समझौता हो गया। आरोपितों ने पीड़ित को आश्वासन दिया था कि उनका पैसा सुरक्षित रहेगा। इसके बाद कई बार में डेढ़ करोड़ रुपये तक निवेश करवा दिया। आरोपी फर्जी क्रेडिट नोट देकर लोगों को झांसे में ले लेते हैं।अब जब पैसों की मांग की जाती है तो जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस मामले में मनोज मिश्रा, अकांक्षा मिश्रा, धीरज, इजाज व निकिता त्रिपाठी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।