Twin Tower Demolition: ट्विन टावर ध्वस्तीकरण को लेकर की गई हैं ये तैयारियां, आधे घंटे बंद रहेगा नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे
Noida Twin Tower Demolition लंबे इंतजार के बाद सुपरटेक के ट्विन टावर को ढहाने की डेट अब करीब आ गई है। दोनों टावर 28 अगस्त को गिराए जाने हैं। इसे लेकर आसपास की सोसायटी के लोग सुरक्षित स्थान पर जाने लगे हैं।
By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Thu, 25 Aug 2022 08:33 AM (IST)
नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा के सेक्टर-93 ए में सुपरटेक के दोनों टावर सियान और एपेक्स को 28 अगस्त को ध्वस्त किया जाना है। इसे लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। 28 अगस्त की सुबह सुपरटेक के टावर एपेक्स और सियान के आसपास के टावरों को सुबह सात बजे तक खाली करा दिया जाएगा। 11 बजे तक इस बात की जांच की जाएगी कि कोई व्यक्ति या पशु अंदर तो नहीं रह गया।
आधे घंटे बंद रहेगा नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे (Noida-Greater Noida Expressway)
इसके बाद आसपास के छह मार्गों को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया जाएगा, जहां पुलिस तैनात रहेगी। विस्फोट दोपहर 2:30 बजे किया जाएगा। इस दौरान नोएडा होते हुए दिल्ली व मथुरा, आगरा और लखनऊ को जोड़ने वाले नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे को भी करीब आधे घंटे के लिए बंद किया जाएगा।
पुलिस ने लोगों से की अपीलरविवार होने के कारण दिल्ली से आगरा-मथुरा के बीच का सफर करने वाले लोगों की संख्या अधिक रहती है। ऐसे में पुलिस ने अपील की है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे को दोपहर दो बजकर 15 मिनट से पहले पार कर लें या फिर विस्फोट होने के बाद करीब 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ सकता है। अगर हवा की दिशा एक्सप्रेस-वे की तरफ हुई, तो यह इंतजार धूल का गुबार हटने तक बढ़ सकता है।
ध्वस्तीकरण को लेकर की गई हैं ये तैयारियां
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- टावरों का ध्वस्तीकरण- रविवार, दोपहर 2:30 बजे l
- सुबह 7 बजे तक आसपास की सोसायटी खाली करा ली जाएंगीl
- टावर के पास छह लोगों की टीम रहेंगी।
- एडफिस का एक, जेट डिमोलिशन के तीन, एक ट्रिगर मैन व एक पुलिस अधिकारी।
- एक्सक्लूशन जोन- टावरों के दायीं व बायीं ओर 250 मीटर, 450 मीटर आगे व 270 मीटर पीछे तक रहेगी। यहां किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी।
- 10 स्थानों पर बेरिकेडिंग जोन बनाकर आठ मार्ग मार्ग बंद किए जाएंगे।
- टावर के आसपास आठ मार्ग रहेंगे। यहां वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
- गेझा मार्केट पूरे दिन बंद रहेगीl
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे बंद रहेगा।
- विस्फोट के 15 मिनट पहले से लेकर विस्फोट के 20 मिनट बाद तक इमरजेंसी सर्विस, मेडिकल सर्विस, इमरजेंसी असेंबली प्वाइंट, व्यू प्वाइंट होंगे।
- विस्फोट के दौरान, उससे पहले और बाद में ध्वनि, वायु प्रदूषण नापने को दस जगह उपकरण लगेंगे।
- आइजीएल की पाइपलाइन- विस्फोट व कंपन से बचाने के लिए स्टील की प्लेट और कुशन लगाए गए हैं।
- महामाया फ्लाईओवर के पास से सेक्टर-37 होते हुए शशि चौक, सिटी सेंटर, सेक्टर-71 होकर फेज-2 की ओर निकलेगा।
- परी चौक की ओर से आने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-128 स्थित जेपी अस्पताल से पहले लेफ्ट टर्न ले पुश्ता मार्ग पर डायवर्ट होगा।
- एनएसइजेड से एल्डिको चौक व सेक्टर-108 जाने के लिए एल्डिको चौक से पंचशील अंडरपास होते हुए जाना होगा।
- एनएसइजेड, सेक्टर-83 से सेक्टर-92 चौक व श्रमिक कुंज जाने को एल्डिको चौक से पंचशील अंडरपास से जाना होगा।
- सेक्टर-93 श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर-82 जाने के लिए श्रमिक कुंज चौक से गेझा तिराहा की ओर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। सेक्टर-105 हाजीपुर, सेक्टर-108 से एल्डिको चौक होकर सेक्टर-83, फेज-2 एनएसइजेड जाने के लिए सेक्टर-105 और 108 चौक से गेझा तिराहा या नोएडा एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा।