Move to Jagran APP

CM योगी के निर्देश पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण की रफ्तार हुई तेज, लगाए गए 2 हजार कामगार और 80 मशीन

Noida International Airport News मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण की रफ्तार तेज हो गई है। एयरपोर्ट का निर्माण कार्य 1095 दिन में होना है। निर्माण कार्य पूरा करने का अंतिम दिन 29 सितंबर 2024 है।

By Arvind MishraEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Mon, 10 Oct 2022 09:14 AM (IST)
Hero Image
CM योगी के निर्देश पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण की रफ्तार हुई तेज
ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का निर्माण कार्य समय से पहले पूरा करने के लिए मशीन व कामगारों की संख्या बढ़ाई गई है। वर्षा ऋतु समाप्त होने के बाद कामगार व मशीनों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तय समय सितंबर 2024 से पहले पूरा करने के लिए कामगार व मशीनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

पहले चरण में 1334 हेक्टेयर में बन रहा है एयरपोर्ट

देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण कार्य चल रहा है। 1334 हेक्टेयर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण की जिम्मेदारी विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. ने टाटा प्रोजेक्ट्स को सौंपी है। टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर व रनवे का निर्माण एक साथ हो रहा है। पहले चरण में दो रनवे प्रस्तावित हैं।

बढ़ाई गईं मशीनें व कामगार

निर्माण कार्य के लिए अभी तक सात सौ कामगार व 39 मशीनों को लगाया गया था, लेकिन 11 सितंबर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की प्रगति देखने जेवर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। इसके लिए जरूरी संसाधन, कामगार व मशीनों की संख्या जरूरत के अनुसार बढ़ाई जाए।

29 सितंबर 2024 तक पूरा होना है काम

विकासकर्ता कंपनी के साथ हुए अनुबंध के अनुसार एयरपोर्ट का निर्माण कार्य एक अक्टूबर 2021 से शुरू होकर 1095 दिन में यानि 29 सितंबर 2024 तक पूरा होना है। निर्माण एजेंसी के चयन के बाद जून 2022 से निर्माण कार्य शुरू हुआ है। अगर तय अवधि में निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाएगा तो विकासकर्ता पर प्रतिदिन के हिसाब से दस लाख रुपये का जुर्माना रोपित किया जाएगा।

एक रनवे के साथ होगी एयरपोर्ट पर संचालन की शुरुआत

मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश के मद्देनजर मार्च-अप्रैल 2024 तक एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा करने के लक्ष्य के साथ काम में तेजी लाई गई है। कामगारों की संख्या सात सौ से बढ़ाकर दो हजार की गई है। जबकि मशीनों की संख्या 39 से बढ़ाकर 80 कर दी गई है। वर्षा समाप्त होने के बाद इसमें और इजाफा होगा। मार्च से सितंबर तक ट्रायल रन की योजना है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. कंपनी के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की प्रगति संतोषजनक है। नियमित रूप से इसकी समीक्षा की जा रही है। कंपनी के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने निर्माण कार्य की गति तेज करने के लिए कामगार व मशीन की संख्या बढ़ाई गई है। अभी इसमें और बढ़ोतरी की जाएगी।

जेवर माइनर के पानी से होगा नोएडा एयरपोर्ट का निर्माण, वाटर मैनेजमेंट को लेकर बनाया गया प्लान

Greater Noida: रिहायशी परियोजना के बेसमेंट के पास धंसी सड़क, बिल्डर से वसूला जाएगा जुर्माना; ट्रैफिक डायवर्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।