Noida International Airport: 2024 से शुरू होगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, देरी हुई तो कंपनी भरेगी 10 लाख रुपये हर दिन जुर्माना
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) भाजपा के विकास का सबसे बड़ा चेहरा होगा। जेवर में बने रहे देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट को भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में विकास का माडल बनाकर भुनाएगी। इसलिए लोकसभा चुनाव से पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन हो सकता है।
By GeetarjunEdited By: Updated: Sun, 11 Sep 2022 07:57 PM (IST)
नोएडा [अरविंद मिश्रा]। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) भाजपा के विकास का सबसे बड़ा चेहरा होगा। जेवर में बने रहे देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट को भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में विकास का माडल बनाकर भुनाएगी। इसलिए लोकसभा चुनाव से पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन हो सकता है। वहीं, अगर कंपनी एयरपोर्ट को बनाने में देरी करती है, तो उस पर तगड़ा जुर्माना लगेगा।
जेवर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि समय से पहले एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा कराए, इसके लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के रूप में विकसित हो रहा है।
आसपास के राज्यों को मिलेगा लाभ
इसका लाभ सिर्फ पश्चिम उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली को भी होगा। विकास की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूरा कराने के लिए प्रदेश सरकार ने पूरी ताकत झोंक रखी है। एयरपोर्ट के निर्माण प्रगति पर लगातार निगाह रखी जा रही है।ये भी पढ़ें- CM Yogi in Noida: जब स्विट्जरलैंड के अधिकारी ने सीएम योगी के सामने बोली हिंदी, कुछ ऐसा था मुख्यमंत्री का रिएक्शन
लोकसभा चुनाव में बनाएगी मुद्दाहर माह नियमित रूप से बैठक कर समीक्षा और निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विकास के बड़े माडल के रूप में देख रही है।इसलिए प्रदेश सरकार की कोशिश है कि एयरपोर्ट का निर्माण कार्य आगामी आम चुनाव से पहले पूरा हो जाए। ताकि आचार संहिता लगने से पहले प्रधानमंत्री के हाथ से इसका उद्घाटन हो सके। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा होने की समय सीमा 2024 है। इसी वर्ष में आगामी आम चुनाव प्रस्तावित हैं।
ये भी पढ़ें-Delhi LG vs CM: सीएम केजरीवाल बोले- दिल्ली को और अधिक शिक्षित उपराज्यपाल की जरूरत2024 सितंबर से यात्री सेवाएं शुरू हो जाएंगीमार्च-अप्रैल तक एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा करने का दावा किया जा रहा है। इसके बाद सितंबर तक एयरपोर्ट पर ट्रायल होगा और तीस सितंबर 2024 से एयरपोर्ट पर यात्री सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
देरी करने पर कंपनी पर हर दिन लगेगा जुर्मानाअगर स्विट्जरलैंड की विकासकर्ता कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी तय समय में एयरपोर्ट का निर्माण नहीं करती है तो प्रतिदिन दस लाख रुपये के भारी भरकम जुर्माने का प्रविधान किया गया है। मुख्यमंत्री के एयरपोर्ट के निरीक्षण कार्यक्रम को देखते हुए पिछले दस दिनों से रात दिन काम हो रहा था, लेकिन अब इसमें और तेजी आने की उम्मीद है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।