Noida Crime: बुढ़ापे में हुआ प्यार और खौफनाक हुआ अंत, प्रेमिका की चुन्नी से गला घोटकर कर दी हत्या; प्रेमी गिरफ्तार
आरोपी मध्यप्रदेश भागने का प्रयास कर रहा था उसे पुलिस ने सेक्टर-37 बस अड्डे से दबोच लिया। सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सलारपुर के एक कमरे से महिला का शव बरामद हुआ था। महिला आरोपी के साथ कमरे में रह रही थी। दोनों की पहले ही शादी हो चुकी थी और बच्चे थे। आरोपी महिला से अलग रहना चाहता था जिसका वो विरोध करती थी।
जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में शुक्रवार को मिला महिला का शव बांदा चिल्ला के छोटेलाल की पत्नी प्रेमा का था। उसकी हत्या उसके प्रेमी मध्यप्रदेश छतरपुर के आनंद कुमार ने की थी। दोनों के अलग होने को लेकर विवाद हुआ था।
आरोपी प्रेमी ने गुस्से में आकर प्रेमा का चुन्नी से गला घोटकर हत्या कर दी थी। आरोपी की तलाश में दो टीम लगी थीं। पुलिस टीम ने आरोपी को सोमवार को सेक्टर-37 के बस अड्डे से दबोच लिया। आरोपी अपने गृह जनपद मध्य प्रदेश भागने की फिराक में था।
आनंद साथ रहने से कर रहा था इनकार
पुलिस के अनुसार, करीब दो माह से प्रेमा और आनंद सलारपुर में कमरा लेकर साथ रह रहे थे। शव मिलने से दो दिन प्रेमा और आनंद का रात में विवाद हुआ था। घरवालों के पता चलने पर आनंद प्रेमा के साथ रहने से मना कर रहा था।प्रेमा नहीं चाहती कि आनंद छोड़कर जाए
अब वह अपने परिवार के पास वापस जाना चाह रहा था, लेकिन प्रेमा को यह बात पसंद नहीं आ रही थी और वह आनंद को छोड़ने को तैयार नहीं थी। इसी को लेकर दोनों में रात में खूब विवाद हुआ। मामला हाथापाई तक पहुंचने पर आनंद गुस्से में आ गया था।
उसी की चुनरी से घोंटा गला
उसने प्रेमा की चुनरी से ही उसका गला घोंट दिया था। रात में ही प्रेमा की मौत हो गई थी। आरोपी रातभर शव के साथ ही सोया और सुबह उठकर कमरा बंद कर भाग गया था।भागता रहा आरोपी
आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया था। आरोपी नोएडा सलारपुर से भागकर शाहबेरी चला गया था। वहां पर किसी जानकार के पास रहकर छिपा रहा। जानकारों को संदेह होने और हल्की फुल्की जानकारी होने पर आरोपी वहां से टरक गया। दो दिन वहां रहकर गाजियाबाद भाग गया।
वहां एक दिन रूका रहा। सोमवार को आरोपी मध्यप्रदेश भागने की फिराक में था। नोएडा से बस पकड़कर चुपचाप निकल जा रहा था। इसी बीच फोन ऑन होने पर पुलिस को पता चल गया। पुलिस ने आरोपी को बस अड्डे से धर लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।