Move to Jagran APP

नोएडा में बिजली के टावर पर चढ़ा शख्स, दो घंटे तारीफ करने के बाद उतरा नीचे; सामने आया VIDEO

नोएडा के सेक्टर 78 में एक व्यक्ति हाई टेंशन बिजली के पोल पर चढ़ गया। बिजली टावर पर चढ़े व्यक्ति ने करीब दो घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया। मानसिक रूप से परेशान और नशे में होने के कारण व्यक्ति ने यह कदम उठाया। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद व्यक्ति को सकुशल नीचे उतारा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Munish Kumar Sharma Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 11 Nov 2024 09:52 AM (IST)
Hero Image
सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन पर चढ़ा व्यक्ति। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 78 महागुन मजारिया सोसाइटी के सामने हाई टेंशन बिजली के पोल पर रविवार दोपहर को एक व्यक्ति चढ़ गया। सबसे ऊंचे हिस्से पर चढ़कर बैठे व्यक्ति करीब दो घंटे तारीफ करने पर नीचे उतरा। पुलिस ने व्यक्ति को सकुशल नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया।

नशे में था व्यक्ति

मानसिक रूप से परेशान व नशे में होने के कारण व्यक्ति ऊपर चढ़ना सामने आया। घटना के दौरान लोगों की भीड़ भी जमा रही। सलारपुर गांव के अजीत सिंह ने बताया कि हाईटेंशन लाइन पोल के सबसे ऊंचे हिस्से पर चढ़कर आवाज लगाने के दौरान लोगों को जानकारी हुई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन पर चढ़ा व्यक्ति को बचाने को जाल लगाती पुलिस। फोटो- जागरण

शाबाश बहुत अच्छे कहकर पुलिस ने की तारीफ

थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पोल के चारों ओर जाल लगाकर बचाव अभियान शुरू किया। ऊर्जा निगम ट्रांसमिशन अधिकारियाें को सूचना देकर लाइन को बंद कराया। उधर, अग्निशमन और पुलिस टीम ने माइक से व्यक्ति का मान मनौबल करना शुरू किया।

जब-जब पोल पर नीचे उतरता तो सभी शाबाश बहुत अच्छे कहकर उसकी तारीफ करते। तारीफ और प्रशंसा का क्रम करीब दो घंटे तक चलता रहा। हालांकि गनीमत रही व्यक्ति सकुशल नीचे उतर आया।

ये भी पढ़ें-

Noida GIP Mall Suicide: नोएडा के GIP मॉल में चौथी मंजिल से कूदी महिला, पति से नाराजगी के चलते उठाया खौफनाक कदम

नोएडा के तीन भू माफिया पर कार्रवाई का फरमान, टॉप-10 की लिस्ट बनाने का निर्देश जारी

महोबा का रहने वाला है व्यक्ति

सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे कंट्रोल रूप को सूचना मिली कि सेक्टर 76 में एक व्यक्ति हाईटेंशन लाइन के पोल पर ऊपर चढ़ गया है। टीम तत्काल मौके पर पहुंची और व्यक्ति को बचाने की दिशा में काम शुरू किया।

मानसिक रूप से परेशान था भगवान दास

थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि पाेल पर चढ़ने वाले व्यक्ति की पहचान मूल रूप से महोबा कुलपहाड़ व नोएडा सेक्टर 78 स्थित झुग्गी झोपड़ी के भगवान दास के रूप में हुई। मानसिक रूप से परेशान होने के चलते व्यक्ति ऊपर चढ़ा था। उसके नशे में भी होना सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देखें घटना का वीडियो-

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।