Move to Jagran APP

कॉलोनी के लोग मानते रहे पर्यावरणविद, पुलिस पहुंची तो उड़ गए होश; फ्लैट के अंदर चल रहा था बड़ा 'खेल'

ग्रेटर नोएडा के बीटा दो पार्श्वनाथ पनोरामा सोसायटी में एक व्यक्ति को उसके फ्लैट में गांजा उगाते हुए पकड़ा गया। शुरुआत में सोसायटी के लोग उसे पर्यावरणविद समझ रहे थे लेकिन बाद में उन्हें शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छापेमारी कर फ्लैट से दो किलो से अधिक गांजा बीज और खाद बरामद की। आरोपित की पहचान मेरठ के राहुल चौधरी के रूप में हुई है।

By Ajab Singh Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 13 Nov 2024 03:54 PM (IST)
Hero Image
ग्रेटर नोएडा में एक हैरान करने वाले मामले का खुलासा हुआ है। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। फ्लैट के अंदर बड़ा खेल चल रहा था। लेकिन जैसे ही कॉलोनी के लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरे मामले का खुलासा हो गया और लोगों के होश उड़ गए।

बताया गया कि बीटा दो पार्श्वनाथ पनोरामा सोसायटी के एक फ्लैट में गांजे की खेती करने वाले को सोसायटी के लोग शुरुआत में पर्यावरणविद मानते रहे।

वहीं, सूत्रों की माने तो आरापित को अपने फ्लैट में गमले और तमाम तरह के पदार्थ व उर्वरक खाद ले जाने के दौरान सोसायटी के कई लोगों ने उसे किचन गार्डन की तर्ज पर खेती करने वाला पर्यावरणविद समझा था।

लोगों को हो गया था शक

वहीं, कई लोगों ने उनसे खेती करने की सलाह भी ली थी, लेकिन ग्रामीण अंचलों से निकल कर सोसायटी में रह रहे कुछ लोगों को उस पर शक हो गया था। सोसायटी में पिछले कई दिनों से चर्चा भी थी। शक हाेने पर सोसायटी के लोगों ने ही पुलिस को फ्लैट के अंदर इस तरह की खेती करने की सूचना दी थी।

बताता रहा खुशबू देने वाले पौधों की नर्सरी

पुलिस के छापेमारी के दौरान भी आरोपित इसे खुशबू देने वाले पौधों की नर्सरी बताता रहा, लेकिन जब नारकोटिक्स टीम ने जांच कर फ्लैट के भीतर गांजे की खेती किए जाने की पुष्टि की तो निवासियों के भी होश उड़ गए। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फ्लैट में करता था गांजे की खेती

बता दें कि निवासियों की सूचना पर बीटा दो कोतवाली पुलिस ने फ्लैट में गांजे की खेती करने वाले आरापित को पकड़ा है। गांजा उगाने के बाद आरोपित डार्क वेब पर उनको महंगे दामों पर बेचता था।

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: भाषण के तुरंत बाद पीएम के पैर छूने पहुंच गए सीएम नीतीश, मोदी ने दिया ऐसा रिएक्शन; Video

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

वहीं, मंगलवार की सुबह पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान मेरठ के राहुल चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरापित के कब्जे से दो किलो 163.4 ग्राम गांजा के बीज करीब 50 लाख रुपये की खाद व रसायन आदि बरामद किए हैं।

क्या होता है डार्क वेब 

डार्क वेब सोशल का एक छिपा हिस्सा है। जिसे नियमित सर्च इंजन इंडेक्स नहीं करते। इसे डार्क नेट भी कहते हैं। यहां लोग अपनी पहचान और लोकेशन छिपाकर काम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- लेडी डॉन मनीषा ने पूछताछ में उगले कई राज, भाई के साथ खड़ा किया कौशल गैंग का नेटवर्क; जेल से मिलते थे निर्देश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।