'15 दिन में दें जवाब, नहीं तो...' नोएडा विधायक ने प्राधिकरण चेयरमैन को दी धरने पर बैठने की चेतावनी
भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में 81 गांव के किसान 70 दिन से सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे है। प्रतिदिन की भांति किसान धरना स्थल पर एकत्र हुए लेकिन सोमवार को किसान काफी आक्रोशित दिख रहे थे। इसे लेकर नोएडा विधायक पकंज सिंह (Noida MLA Pankaj Singh) से प्राधिकरण चेयरमैन को धरने की चेतावनी दी है।
By Kundan TiwariEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Tue, 22 Aug 2023 11:21 AM (IST)
नोएडा, जागरण संवाददाता। भारतीय किसान परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने सोमवार को नोएडा विधायक पंकज सिंह से कहा कि हमारे हाथ में मेथी का लड्डू है, उसे खिला देंगे। डेढ़ वर्ष पहले जब आप ने खुद 122 दिन चले किसान धरना खत्म कराते हुए कहा था कि 15 दिन में नोएडा प्राधिकरण किसानों की सभी मांगों को पूरा करेगा।
आश्वासन दिया था कि गलत काम होने नहीं दूंगा, सही काम को रुकने नहीं दिया जाएगा, लेकिन इसके उलट काम हो रहा है। इस बात पर नोएडा विधायक पास खड़े नोएडा प्राधिकरण भूलेख विभाग ओएसडी अविनाश त्रिपाठी पर भड़क गए। उत्तर प्रदेश औद्योगिक अवस्थापना विकास आयुक्त (आइडीसी) को भला बुरा कहने लगे।
"चेयरमैन लखनऊ में बैठकर देख रहे तमाशा"
गुस्से में कहा कि हम जनप्रतिनिधि यहां पर धरना प्रदर्शन झेलते हैं। चेयरमैन लखनऊ में बैठकर सिर्फ तमाशा देख रहे हैं। जाकर चेयरमैन को बता देना कि 15 दिन यदि किसानों की संपूर्ण समस्या का निस्तारण करें। इसकी जानकारी से सबसे पहले मुझे अवगत करा दें। ऐसा नहीं हुआ तो मैं खुद किसानों के साथ धरने पर बैठ जााऊंगा।बता दें कि भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में 81 गांव के किसान 70 दिन से सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे है। प्रतिदिन की भांति किसान धरना स्थल पर एकत्र हुए लेकिन सोमवार को किसान काफी आक्रोशित दिख रहे थे। खतरे को भांप पुलिस प्रशासन ने किसानों धरना स्थल पर रोकने का भरसक प्रयास किया, लेकिन पूर्व के ऐलान के मुताबिक दोपहर में किसान एडा विधायक पंकज सिंह के आवास कर घेराव करने निकल पड़े।
इस दौरान उद्योग मांग, एमपी वन रोड व सेक्टर-26, 27 की हजारों की संख्या में किसानों के सड़क पर उतरने से जाम लग गया, लेकिन पैदल मार्च करते दोपहर करीब दो बजे सेक्टर-26 स्थित नोएडा विधायक पंकज सिंह के आवास पर पहुंच गए। प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस ने यहां पहले से बैरिकेडिंग कर रखी थी, मौके पर पहुंच किसानों ने विधायक से मिलने की मांग शुरू कर दी और सरकार व प्राधिकरण विरोधी नारेबाजी करने लगे।
किसानों के आगे जाने से रोकने पर पुलिस और किसानों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। मामला खींचतान पर आ गया, जिससे किसान उग्र हो गए और बेरीकेड तोड़ दिया। विधायक आवास पर घेराव की सूचना पर नोएडा प्राधिकरण की एक टीम मौके पर पहुंच गई।उधर विधायक के मिलने की मांग को लेकर किसान सड़क पर ही बैठ गए, लेकिन थोड़ी ही देर में विधायक पंकज सिंह किसानों के बीच पहुंच गए। उन्होंने मौके पर ही प्राधिकरण अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। किसानों को आश्वस्त किया उनकी सभी मांगो को पूरा किया जाएगा। इसके बाद वह धारना स्थल पर वापस लौट आए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।