Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Noida MotoGP Race: पांच दिनों तक कई रास्ते रहेंगे बंद, अगर ये एडवाइजरी देखे बिना बाहर निकले तो होगा पछतावा

MotoGP Race 2023 गुरुवार 21 सितंबर से 25 सितंबर तक एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो 2023 और 22 सितंबर से दिनांक 24 सितंबर तक बुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय परिपथ में मोटो जीपी बाइक रेस 2023 का आयोजन किया जाएगा। इन आयोजनों के चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यातायात प्रभावित रहेगा। इन पांच दिनों के दौरान नोएडा के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Wed, 20 Sep 2023 06:37 PM (IST)
Hero Image
आयोजनों के चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यातायात प्रभावित रहेगा। फोटो- जागरण ग्राफिक्स

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। MotoGP Race 2023: गुरुवार 21 सितंबर से 25 सितंबर तक एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो 2023 और 22 सितंबर से दिनांक 24 सितंबर तक बुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय परिपथ में मोटो जीपी बाइक रेस 2023 का आयोजन किया जाएगा। इन आयोजनों के चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यातायात प्रभावित रहेगा।  

दिल्ली बॉर्डर से गौतमबुद्धनगर बॉर्डर में भारी /मध्यम/ हल्के मालवाहक वाहन का प्रवेश दिनांक 21.09.2023 को समय प्रातः 06:00 बजे से दिनांक 25.09 2023 को समय रात्रि 23.59 बजे तक प्रतिबन्धित किया जाएगा। वैकल्पिक मार्गों और परिवहन साधनों के माध्यम से आमजनता की आवाजाही को सुगम बनाया जाएगा। 

यातायात के नियम-

बुद्धनगर आस-पास के क्षेत्रों में सड़कों / सड़क विस्तारों पर वाहनों की आवाजाही को निम्नानुसार नियंत्रित किया जायेगा।

प्रतिबन्धन, डायवर्जन एवं सुझाव

प्रतिबन्ध भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन के लिए

दिल्ली बॉर्डर

गौतमबुद्धनगर से सटे चिल्ला, डीएनडी कालिन्दी कुंज न्यू अशोक नगर, कोण्डली / झुण्डपुरा बॉर्डर दिल्ली सीमा से गौतमबुद्धनगर में भारी मालवाहक वाहन, माध्यम मालवाहक वाहन और वाहक वाहन का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। हालांकि, आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति ते जाने वाले मालवाहक वाहन नो एन्ट्री प्लान के निर्देशों के अनुसार जा सकेंगे। 

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भारी गालवाहक वाहन मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का आवागन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

यमुना एक्सप्रेस-वे

यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली राज्य एवं अन्यत्र जाने वाले भारी मालवाहक वाहन मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का आवागन यमुना एक्स्प्रेस-वे पर जनपद गौतमबुद्धनगर सीमा में पूर्णत प्रतिबन्धित रहेगा।

परीचौक वेटर नोएडा

परीचौक पर भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का आवागन पूर्णत प्रतिबन्धित रहेगा।

एक्सपोमार्ट नॉलेज पार्क

एक्सपोमार्ट व आस-पास एवं नॉलेज पार्क में भारी मालवाहक वाहन, मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का आवागन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। 

विशेष मार्ग-

विशेष मार्ग आईएफएस विला गोलचक्कर से एनएसजी गोलचक्कर गुहड़पुर अण्डरपास चौक, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी चौक, नोएडा इण्टरनेशनल यूनिवर्सिटी तिराहा, गलगोटिया यूनिवर्सिटी तिराहा, पैडॉक अन्डरपास से पैडॉक जोन गट से ईस्ट जान गेट, साउथ जोन गेट तक भारी मालवाहक वाहन HGV) मध्यम मालवाहक वाहन (MGV) और हल्के मालवाहक वाहन (LGV) का आवागन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

बसों के लिए

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर यात्री बसों का आवागन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

जनपद गौतमबुद्धनगर सीमा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर यात्री बसों का आवागन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

परीचौक पर यात्री बसों का आवागन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

विशेष मार्ग-

आईएफएस दिला गोलचक्कर में एनएसजी गोलचक्कर, गुहवपुर अण्डरपास चौक, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी चीफ नोएडा इन्टरनेशनल यूनिवर्सिटी तिराहा, गलगोटिया यूनिवर्सिटी तिराहा, पैडॉक अण्डरपास से पैडॉक जोन गेट से ईस्ट जोन मेटाउन गेट तक यात्री बसों का आवागन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

ऑटो / ई-रिक्शा के लिए

  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ऑटो ई-रिक्शा का आवागन पूर्गत प्रतिबन्धित रहेगा।
  • जनपद गौतमबुद्धनगर सीमा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर ऑटो / ई-रिक्शा का आवागन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
  • परीचौक पर ऑटो / ई-रिक्शा का आवागन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
  • एक्सपोमार्ट व आस-पास एवं नॉलेज पार्क में ऑटो / ई-रिक्शा का आवागन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

विशेष मार्ग-

विशेष मार्ग आईएफएस दिला गोलचक्कर से एनएसजी गोलचक्कर, चुहडपुर अण्डरपास चौक, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी चौक, नोएडा इन्टरनेशनल यूनिवर्सिटी तिराहा, गलगोटिया यूनिवर्सिटी तिराहा, पैडॉक अम्डरपास से पैडॉक जोन गेट से ईस्ट जोन गेट, साउथ जोन गेट तक ऑटो / ई-रिक्शा का आवागन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

डायवर्जन

नॉन कॉमर्शियल वाहनों के लिए

  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे (नोएडा से ग्रेटर नोएडा की ओर) > सैक्टर 15. सीएनसी फिल्मसिटी पर यातायात अपरोग होने की स्थिति में सभी वाहनों को सैक्टर 14 फ़्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक की और डायवर्ट किया जायेगा।
  • महामाया फ़्लाई ओवर के आस-पास अवरोध की स्थिति में सभी वाहनों को फिल्मसिटी फ्लाई ओवर तिराहा से सैक्टर 18 तथा गंवानाला से सेक्टर 37 की ओर यातायात डायवर्ट किया जायेगा। महामाया फ्लाई ओवर के नीचे अवरोध की स्थिति में कालिन्दी से आकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को सीधे सैक्टर 37 की ओर डायवर्ट किया जायेगा। फरीदाबाद फ्लाई ओवर पर अवरोध की स्थिति में सभी वाहनों को सैक्टर 44, 105 व 82 केट से डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जायेगा।
  • एडवान्ट, हिन्डन कट, जीरो प्वाइंट के आस-पास अवरोध की स्थिति में सभी वाहनों को सेक्टर 93 कट से डबल सर्विस रोड होकर सेक्टर 93, 92 की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे (ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर) हिन्डन कट के पास अवरोध की स्थिति में यमुना एक्सप्रेस-वे से आने वाले सभी वाहनों को परीचौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
  • एडवान्ट के आस-पास अवरोध की स्थिति में सभी वाहनों को सैक्टर 151 कट से सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जायेगा। फरीदाबाद फ्लाई ओवर, सैक्टर 126 125, चरखा गोलचक्कर के आसपास अवरोध होने की स्थिति में सभी वाहनों को सैक्टर 132 कट से सर्विस रोड होकर पुस्ता रोड से सेक्टर 94 की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
  • महामाया फ्लाई ओवर, फिल्मसिटी, डीएनडी के आसपास अवरोध की स्थिति में सभी वाहनों को चरखा गोलचक्कर से सेक्टर 94 की ओर यातायात डायवर्ट किया जायेगा।
  • दलित प्रेरणा स्थल, डीएनडी पर अवरोध की स्थिति में सभी वाहनों को फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सैक्टर 18 की ओर यातायात डायवर्ट किया जायेगा।
  • सैक्टर 14ए अथवा चिल्ला रेड लाईट पर यातायात अवरोध की स्थिति में सभी वाहनों को दलित प्रेरणा स्थल से डीएनडी की ओर तथा सैक्टर 14 फ्लाई ओवर से सैक्टर 15 गोलचक्कर चौक की ओर यातायात डायवर्ट कर यातायात का संचालन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें- पांच दिनों तक गौतमबुद्धनगर में भारी वाहनों के एंट्री पर बैन, ट्रेड शो व Moto GP के चलते ट्रैफिक रूट में बदलाव

यमुना एक्सप्रेस-वे

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेस-वे पर यातायात का दबाव अधिक होने पर आगरा की ओर से आने वाले सभी वाहनों को जंवर कस्बा उतरने वाले लूप से सीता अण्डरपास से जहांगीरपुर होकर खुर्जा की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से आगरा की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात का दबाव अधिक होने पर सभी वाहनों को परीचौक, अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर से मैट्रो डिपो गोलचक्कर से 130 मीटर रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

किसान चौक से तिलपता होकर सिरसा तक 130 मीटर रोड

किसान चौक से तिलपता गोलचक्कर, मेट्रो डिपो गोलचक्कर, ओमीकोन-01 (सुपरटेक) गोलचक्कर की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात अवरोध की स्थिति में सभी वाहनों को एन0एच0-91 की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

आमीकोन-01 (सुपरटेक) गोलचक्कर, मैट्रो डिपो गोलचक्कर, तिलपता गोलचक्कर से किसान चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात अवरोध की स्थिति में सभी वाहनों को तिलपता से सूरजपुर तथा तिलपता से दादरी की ओर यातायात डायवर्ट किया जायेगा।

किसान चौक से सूरजपुर रोड

★ किसान चौक से बिसरख होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर अवरोध की स्थिति में विसरल, चौगानपुर से 130 मीटर रोड पर सभी वाहनों को डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात ब्रेटर नोएडा वेस्ट मार्ग से लिंक मार्ग होकर 130 मीटर रोड से जा सकेगा।

सुझाव

भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के गालवाहक वाहन के लिए

दिल्ली बॉर्डर

गौतमबुद्धनगर से सटे विल्ला, डीएनडी कालिन्दी कुंज न्यू अशोक नगर, कोण्डली / झुण्ठपुर बॉर्डर दिल्लीमा गौलापारी मालवाहक वाहन NOV मालवाहक वाहन ABV) गौतमबुद्धनगर में प्रतिबन्धित है, अतः दिल्ली क्षेत्र के आन्तरिक मार्गों का प्रयोग कर एनएच-24 91 से गन्तव्य को जा सकेंगे।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे

नोएडा शहर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर अन्यत्र जाने वाले भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन नोएडा शहर के आन्तरिक मार्गों का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेंगे।

यमुना एक्सप्रेस-वे

यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली राज्य एवं अन्यत्र जाने वाले भारी मालवाहक वाहन HGV) मालवाहक वाहन (MGV) और हल्के मालवाहक वाहन LGV) जेवर टोल से पूर्व यू-टर्न लेकर अलीगढ़, टप्पल होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।

परीचौक ग्रेटर नोएडा

परीचौक होकर अन्यत्र जाने वाले भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे व 130 मीटर रोड का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेंगे।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे गौतमबुद्धनगर से भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का संचालन नो एन्ट्री के प्रावधानों के साथ अन्य प्रान्त या अन्य जनपद के सामान्य आवागमन के लिए निम्न मार्गों का प्रयोग कर एन0एच0-24, एन0ए0-91 का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकगें।

(1) जनपद मेरठ, हापुड, गाजियाबाद से इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे द्वारा बील अकबरपुर से जनपद आगरा, मथुरा, लखनऊ व अन्य प्रान्तों में जाने के लिए एनएच-91 का प्रयोग करेंगे।

(2) पलवल से ईस्टर्न पेरीफेरल द्वारा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर अन्य स्थानों पर जाने वाले वाहनों का सिरसा लूप से उतरना पूर्णतः प्रतिबिन्धत रहेगा।

बसों के लिए

दिल्ली बॉर्डर

गौतमबुद्धनगर से सटे चिल्ला, डीएनडी कालिन्दी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोण्डली / झुण्डपुर बॉर्डर दिल्ली सीमा से गौतमबुद्धनगर में आकर मथुरा, आगरा, लखनऊ आदि स्थानों पर आने वाली यात्री बस दिल्ली क्षेत्र के आन्तरिक मार्गो का प्रयोग कर एन0एच0-24, 91 से गन्तव्य को जा सकेंगी।

दिल्ली आश्रम की ओर से डीएनडी चिल्ला होकर सेक्टर 16 37 जाने वाली डीटीसी बसें मयूर विहार से. कोण्डली, झुण्डपुरा होकर स्टेडियम चौक से रजनीगंधा होकर डिपो सैक्टर 16 नोएडा जा सकेगी।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे

सिटी सेन्टर, सैक्टर 37 बॉटनिकल गार्डन से परीचौक जाने वाली यात्री बसें सैक्टर 44 गोलचक्कर से एल्डिको चौक सैक्टर 93. एनएसईजेड सूरजपुर, अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर से डिपो गोलचक्कर के पास रामलीला पार्क में जा सकेगी

यमुना एक्सप्रेस-वे

आगरा की ओर से आने वाली बसे यमुना एक्सप्रेस-वे से जेवर कस्बा की ओर उत्तरकर सर्वोता अण्डरपास से खुर्जा बाईपास से जहांगीरपुर, खुर्जा होकर गन्तव्य को जा सकेगी। परीचौक से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर मथुरा, आगरा, लखनऊ आदि स्थानों पर जाने वाली यात्री बसे डिपो गोलचक्कर के पास रामलीला पार्क से सिरसा गोलचक्कर होकर गयक कम्पनी के सामने से घोला चौक, खेरली नहर, बिलासपुर होकर दनकौर बाईपास से पुरा से सर्विस रोड होकर आगरा की ओर चढ़ने वाले लूप से यमुना एक्सप्रेस होकर गन्तव्य को जा सकेगी।

सामान्य यातायात के लिए

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे

नोएडा पेटर नोएडा पर यातायात की अधिकता होने पर सभी वाहन को नोएडा शहर के आन्तरिक एमपी 01 02 03. डीएससी मार्ग का प्रयोग कर गन्तव्य की और जा सकेंगे।

जेवर टोल प्लाजा यमुना एक्स्प्रेस-वे से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर अन्यत्र जाने वाले सभी वाहन आकरि स्थिति में जेवर करबा की ओर उतरकर सवीता अण्डरपास से खुर्जा की और जाने वाले बाईपास से जहांगीरपुर सुर्जी, सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें- सड़क के रास्ते UP इंटरनेशनल ट्रेड शो पहुंचेंगी राष्ट्रपति, काफिला निकलने से 10 मिनट पहले रोका जाएगा ट्रैफिक

यूपी इण्टनेशनल ट्रेड शो एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में जाने हेतु सुझाव

यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में आने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन निम्नांकित मार्गों का प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल जा सकेंगे- नोएडा-पेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर एक्सपोमा जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन हिन्दन कट से सर्विस रोठ होकर संस्कृति मंत्रालय तिराहा से पुस्ता रोड होकर एक्यूरेट कालेज तिराहा से बड़े गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोर्ट जा सकेंगे।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर एक्सपोर्ट जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन गलगोटिया कट एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर बड़े गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेंगे।

सूरजपुर की ओर से आने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन एलजी गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर होकर बड़े गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्स्पोमार्ट जा सकेंगे। परीचौक की ओर से आने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन एलजी गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर होकर बड़े

गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्स्पोमार्ट जा सकेंगे। परीचौक की ओर से आने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन जगतफाम गोलचक्कर से ईशान कालेज के पास सर्विस रोड होकर जीएल बजाज की ओर जाने वाले मासे बड़े गोलचक्कर में बनी कंगव्यस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेगे।

बड़े गोलचक्कर के अन्दर बनी पार्किंग की क्षमता समाप्त होने पर जीएल बजाज कालेज परिसर में बनी पार्किंग को वैकल्पिक पार्किंग के रूप में प्रयोग किया जायेगा।

यूपी इण्टनेशनल ट्रेड शो कार्यक्रम समाप्ति के बाद पार्किंग स्थल से वापसी का मार्ग

यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात पार्किंग स्थल से सभी निम्नांकित मागों का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेंगे

दिल्ली/ गाजियाबाद जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से एलजी गोलचक्कर, साकीपुर गोलचक्कर, विलपता गोलचक्कर, एकमूर्ति गोलचक्कर टेहटा से साहबेरी एवं किसान चौक होकर एनएच-24/09 से गन्तव्य को जा सकेंगे। 

दिल्ली / गाजियाबाद / बुलन्दशहर / ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से एलजी गोलचक्कर, साकीपुर गोलचक्कर, तिलपता गोलचक्कर, दादरी होकर एनएच-91 से गन्तव्य को जा सकेंगे। दिल्ली गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, नोएडा जाने वाले वाहन नासा पार्किंग से शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, सूरजपुर कच्ची सडक, बिसरख हनुमान मन्दिर, किसान चौक, तिगरी होते हुए एन0एच0-24 से गन्तव्य को जा सकंगे

दिल्ली, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट नोएडा जाने वाले वाहन नासा पार्किंग से शारदा गोलचक्कर एलजी गोलचक्कर, सूरजपुर, कुलेशरा हल्दीनी, फेस-02 यू-टर्न से ककराला रोड होते हुए सोरखा कट से पर्थला छिजारसी से नोएडा एवं एन0एच0-24 से गाजियाबाद, दिल्ली को जा सकेंगे।

ईस्टर्न पेरिफेरल जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से एलजी गोलचक्कर, परीचौक, होण्डा सीएल चौक, सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।

यमुना एक्सप्रेस-वे जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से एलजी गोलचक्कर, परीचौक, जीरो प्वाईंट से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।

प्रतिबन्धन विशेष परिस्थितियों में जब यातायात का दबाव नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे तथा यमुना एक्सप्रेस-वे पर होगा उस स्थिति में एक्सपोमार्ट में यूपी इण्टनेशनल ट्रेड शो कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त कोई भी वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को नहीं जायेगा, बल्कि सभी वाहन पार्किंग से निकलकर उपरोक्त मार्गों एवं एलजी गोलचक्कर, सूरजपुर, परीचौक मार्गों से दिल्ली, गाजियाबाद, हरियाणा, अलीगढ़ आदि सुझाये गये निर्धारित मार्ग से ही गन्तव्य को जायेंगे।

मोटो जीपी बाइक रेस के दर्शकों हेतु यातायात सम्बन्धी निर्देश

मोटो जीपी रेस में आने वाले दर्शक निम्नलिखित मार्गों का प्रयोग कर अन्तर्राष्ट्रीय परिपथ जा सकेंगे-

  • दिल्ली, नोएडा की और से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से जीरो प्वाईट होकर यमुना एक्सप्रेस-वे से नॉर्थ वेस्ट जोन में जाने वाले दर्शक एग्जिट 2ए से उत्तरकर वाहन पासधारक निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर टिकट में अंकित सीटिंग स्टैण्ड में जा सकेंगे।
  • दिल्ली, नोएडा की ओर से नोएडा मोटर नोएल एक्सप्रेस-वे से जीरो प्वाइंट होकर यमुना एक्सप्रेस- से आने वाले समस्त वीआईपी वाहन पैडॉक जोन जाने वाले वाहन एग्जिट 2बी से उतरकर वाहन पैक जोन के अन्दर बनी निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर जा सकेंगे।
  • दिल्ली, नोएडा की ओर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से जीरो प्वाईंट होकर यमुना एक्सप्रेस-वे से साउथ ईस्ट जोन में जाने वाले दर्शक एग्जिट 2सी से उतरकर वाहन पासधारक निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर टिकट में अंकित सीटिंग स्टैण्ड में जा सकेंगे।
  • यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर आगरा की ओर से आने वाले दर्शक जेवर टोल से आगे चपरगढ कट से उतरकर साउथ जोन मेट से प्रवेश कर वाहन पासधारक निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर टिकट में अंकित सीटिंग स्टैण्ड में जा सकेंगे।
  • यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर आगरा की ओर से आने वाले वीआईपी जेवर टोल से आगे रेमा नं0-12 से उतरकर पैडॉक जोन गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर जा सकेंगे।
  • गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ की ओर से आने वाले दर्शक किसान चौक से 130 मीटर रोड व ग्रेटर नोएडा वेस्ट रोड से एलजी गोलचक्कर से परीचीक होकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर नॉर्थ वेस्ट जोन में जाने वाले दर्शक एग्जिट 2ए से उत्तरकर वाहन पासधारक निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर टिकट में अंकित सीटिंग स्टैण्ड में जा सकेंगे।
  • गाजियाबाद मेरठ हापुड़ की ओर से आने वाले दर्शक किसान चौक से 130 मीटर रोड व ग्रेटर नोएडा वेस्ट रोड से एलजी गोलचक्कर से परीचौक होकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर नॉर्थ वेस्ट जोन में जाने वाले दर्शक जिनके पास वाहन पास नहीं है एग्जिट 2 से उतरकर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास बनी पार्किंग में वाहन पार्क कर शटल सेवा से टिकट में अंकित सीटिंग स्टैण्ड में जा सकेंगे।
  • गाजियाबाद मेरठ हापुड की ओर से आने वाले दर्शक किसान चौक से 130 मीटर रोड व ग्रेटर नोएडा वेस्ट रोड से एलजी गोलचक्कर से परीचीक होकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर साउथ ईस्ट जोन में जाने वाले दर्शक एग्जिट उसी से उतरकर वाहन पासधारक निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर टिकट में अंकित सौटिंग स्टैण्ड मे जा सकेंगे।
  • गाजियाबाद, मेरठ, हापुड की ओर से आने वाले दर्शक किसान चौक से 130 मीटर रोडवर नोएडा वेस्ट रोम से एली गोलचक्कर से परीचीक होकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस से यमुना एक्स्प्रेस-वे होकर साउथ ईस्ट जोन में जाने वाले दर्शक जिनके पास वाहन पास नहीं है। एग्जिट उसी से उतरकर साउथ जोन गेट के दाहिने अजनारा बिल्डिंग के पास बनी पार्किंग में वाहन पार्क कर शटल सेवा से टिकट में अंकित सीटिंग स्टैण्ड में जा सकेंगे।
  • गाजियाबाद मेरठ हापुड की ओर से आने वाले दर्शक किसान चौक से 130 मीटर रोड व ग्रेटर नोएडा वेस्ट रोड से एलजी गोलचक्कर से परीचौक होकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर नॉर्थ वेस्ट जोन में जाने वाले दर्शक जिनके पास वाहन पास नहीं है एग्जिट 2 से उतरकर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास बनी पार्किंग में वाहन पार्क कर शटल सेवा से टिकट में अंकित सीटिंग स्टैण्ड में जा सकेंगे।
  • गाजियाबाद मेरठ हापुड की ओर से आने वाले दर्शक किसान चौक से 130 मीटर रोड व ग्रेटर नोएडा वेस्ट रोड से एलजी गोलचक्कर से परीचीक होकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर साउथ ईस्ट जोन में जाने वाले दर्शक एग्जिट 2सी से उतरकर वाहन पासधारक निर्धारित पार्किंग स्थल पर दाहन पार्क कर टिकट में अंकित सीटिंग स्टैण्ड में जा सकेंगे।
  • गाजियाबाद मेरठ, हापुड की ओर से आने वाले दर्शक किसान चौक से 130 मीटर रोड व प्रेटर नोएडा वेस्ट रोड से एलजी गोलचक्कर से परीचीक होकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर साउथ ईस्ट जोन में जाने वाले दर्शक जिनके पास वाहन पास नहीं है एग्जिट 2सी से उतरकर साउथ जोन गेट के दाहिन अजनारा बिल्डिंग के पास बनी पार्किंग में वाहन पार्क कर शटल सेवा से टिकट में अंकित सीटिंग स्टैण्ड में जा सकेंगे।

मोटो जीपी कार्यक्रम समाप्ति पर वापसी का मार्ग मोटो जीपी रेस समाप्ति पर दर्शक निम्नलिखित मार्गों का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेंगे-

नॉर्थ वेस्ट जोन से दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, हापुड आदि स्थानों को जाने वाले दर्शक नॉर्थ वेस्ट जोन से बाहर निकलकर सर्विस रोड से मुर्शदपुर की ओर जाकर मुर्शदपुर गोलचक्कर से यमुना एक्सप्रेस-वे चढ़ने वाले लूप से एक्सप्रेस-वे चढकर जीरो प्वाइंट से गन्तव्य को जा सकेंगे।

नॉर्थवेस्ट जोन से दिल्ली गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, हापुड आदि स्थानों को जाने वाले दर्शक गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास बनी पार्किंग से गलगोटिया अण्डरपास से नॉर्थ वेस्ट के सामने सर्विस रोड से मुर्शदपुर की ओर जाकर मुर्शदपुर गोलचक्कर से यमुना एक्सप्रेस-वे चढने वाले लूप से एक्सप्रेस-वे चढकर जीरो प्वाइंट से गन्तव्य को जा सकेंगे।

साउथ ईस्ट जोन से दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ हापुड आदि स्थानों को जाने वाले दर्शक साउथ ईस्ट जोन से बाहर गोलचक्कर से चपरगढ़ की और सर्विस रोड से रेंप नं 0-16 से यमुना एक्सप्रेस-वे चलकर जीरो प्वाइंट से गन्तव्य को जा सकेंगे। दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, हापुड आदि स्थानों को जाने वाले दर्शक जिनके वाहन साउथ जोन गेट के दाहिने पार्किंग से चपरगढ की ओर सर्विस रोड से रेम्प नं0-16 से यमुना एक्सप्रेस-वे जीरो प्वाईंट से गन्तव्य को जा सकेंगे।

दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, हापुस आदि स्थानों को जाने वाले वीआईपी ईस्ट जोन गेट के पास रेम्प नं0-12 से यमुना एक्सप्रेस-वे चढकर जीरा प्वाईंट से गन्तव्य को जा सकते हैं।

मथुरा, आगरा आदि स्थानों को जाने वाले वीआईपी पैडॉक जोन अन्डरपास से एग्जिट स्वी से यमुना एक्सप्रेस-वे चढ़कर जेवर टोल होकर गन्तव्य को जा सकेगे। मथुरा, आगरा आदि स्थानों को जाने वाले दर्शक जिनके वाहन चपरगत पार्किंग में खड़े है चपरगढ अण्डरपास से और यमुना सिटी के सामने होकर आगरा की ओर बढ़ने वाले लूप से यमुना एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य को जा सकेंगे।

मोटो जीपी भारत बाइक रेस कार्यक्रम से वापसी में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर यातायात  का अधिक दबाव होने पर दिल्ली. गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट इत्यादि स्थानों पर जाने के लिए निम्नलिखित वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग किया जा सकेगा।

 दिल्ली / गाजियाबाद जाने वाले वाहन जीरो प्वाईंट से परीचौक, एलजी गोलचक्कर, साकीपुर गोलचक्कर, तिलपता गोलचक्कर, एकमूर्ति गोलचक्कर, इटेहडा से साहबेरी एवं किसान चौक होकर एनएच-24/09 से गन्तव्य को जा सकेंगे।

दिल्ली/ गाजियाबाद / बुलन्द हर / ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे जाने वाले वाहन जीरो प्वाईंट से परीचौक, एलजी गोलचक्कर, साकीपुर गोलचक्कर, तिलपता गोलचक्कर, दादरी होकर एनएच-91 से गन्तव्य को जा सकेंगे।

दिल्ली, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट नोएडा जाने वाले वाहन जीरो प्वाईंट से परीचौक, एलजी गोलचक्कर, सूरजपुर कच्ची सडक बिसरख हनुमान मन्दिर किसान चौक, तिगरी होते हुए एन0एच0-24 से गन्तव्य को जा सकेंगे। दिल्ली, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, नोएडा जाने वाले वाहन जीरो प्वाइंट से परीचौक, एलजी गोलचक्कर, सूरजपुर, कुलेरा हल्दीनी, फेस-02 यू-टर्न से ककराला रोड होते हुए सोरखा कट से पर्थला छिजारसी से नोएडा एवं एन0एच0-24 से गाजियाबाद दिल्ली को जा सकेंगे। ईस्टर्न पेरिफेरल जाने वाले वाहन जीरो प्वाईंट से परीचौक, एलजी गोलचक्कर परीचौक, होण्डा सीएल चौक, सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।

पार्किंग

  • पार्किंग स्थल नॉर्थ / वेस्ट जोन- दिल्ली व नोएडा से आने वाले दर्शकों जिनके पास नॉर्थ जोन व वेस्ट जोन का टिकट है जो यमुना एक्सप्रेस-वे के कट 2ए से उतरकर आयेंगे जिनको पार्किंग स्थल से चिन्हित किया गया है जिसे सैक्टरों में बांटा गया है तथा प्रवेश व निकास के पांच-पांच द्वार बनाये गये है। जहां से दर्शकों को शटल बस द्वारा अपने अपने टिकट स्टैण्ड पहुंचाया जायेगा।
  • पार्किंग स्थल साउथ ईस्ट जोन- दिल्ली नोएडा से आने वाले दर्शक जिनके पास ईस्ट जोन व साउथ जोन स्टैण्ड का टिकट है जो यमुना एक्सप्रेस-वे के 2सी कट से उतरकर आयेंगे उनकी गाडिया साउथ जोन गेट के अन्दर पार्किंग में खड़ी करायी जायेगी जहां से दर्शकों को शटल बस के द्वारा अपने अपने टिकट स्टैण्ड पर पहुंचाया जायेगा।
  • पार्किंग स्थल अजनारा बिल्डिंग व परिपथ के अन्दर खाली सडक- दिल्ली, नोएडा, आगरा से आने वाले दर्शकों को जो अपने सम्बन्धित कटों से उतरकर उपरोक्त पार्किंग क्षमता समाप्त हो जाने के उपरान्त उनके वाहन को साउथ जोन गेट के दाहिने तरफ अजनारा बिल्डिंग के पास पार्किंग में खड़ी करायी जायेगी तथा परिपथ के अन्दर खाली सड़क पर पार्क कराया जायेगा। जहां से दर्शकों को शटल बस के द्वारा अपने अपने टिकट स्टैण्ड पर पहुंचाया जायेगा।
  • पार्किंग स्थल प्रशासनिक / पुलिस- यह पार्किंग पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों के लिए चिन्हित किया गया है, जो पार्किंग स्थल गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास बायी तरफ है, जहां से शटल बस के द्वारा अपने-अपने डियूटी प्वाईंट पर जायेंगे।
  • आकस्मिक / रिजर्व पार्किंग स्थल (गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास व चपरगढ़) - विशेष परिस्थिति में बुद्ध परिपथ के अन्दर की पार्किंग क्षमता समाप्त होने पर दिल्ली से आने वाले दर्शकों के वाहन एग्जिट 2ए से उतरकर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास पार्किंग में एवं आगरा से आने वाले दर्शकों के वाहन चपरगढ कट से नीचे उतरने पर चपरगढ़ के बाये बनी पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क करेंगे, जहां से दर्शकों को शटल बस के द्वारा अपने अपने टिकट स्टैण्ड पर पहुंचाया जायेगा।

शटल सेवा

  • आयोजन के दौरान डेल्टा 01 एवं डिपो मैट्रो स्टेशन ग्रेटर नोएडा से बुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय परिपथ हेतु शटल बस सेवा की व्यवस्था की गयी है। दर्शक उक्त मैट्रो स्टेशन से उतरकर शटल सेवा के द्वारा कार्यक्रम स्थल तक टिकट में अंकित सीटिंग स्टैण्ड तक पहुंचाया जायेगा।
  • मेट्रो स्टेशन डेल्टा-01 ग्रेटर नोएडा- यहां से दर्शकों को शटल बस सेवा के द्वारा नॉर्थ वेस्ट अथवा साउथ ईस्ट जोन गेट से प्रवेश कर सीटिंग स्टैण्ड तक पहुंचाया जायेगा।
  • मैट्रो स्टेशन डिपो ग्रेटर नोएडा- यहां से दर्शकों को शटल बस सेवा के द्वारा नॉर्थ वेस्ट अथवा साउथ ईस्ट जोन गेट से प्रवेश कर सीटिंग स्टैण्ड तक पहुंचाया जायेगा।
  • मैट्रो स्टेशन सैक्टर 148 नोएडा- यहां से दर्शकों को शटल बस सेवा के द्वारा नॉर्थ वेस्ट अथवा साउथ ईस्ट जोन गेट से प्रवेश कर सीटिंग स्टैण्ड तक पहुंचाया जायेगा। > मैट्रो स्टेशन बॉटनिकल गार्डन- यहां से दर्शकों को शटल बस सेवा के द्वारा नॉर्थ वेस्ट अथवा साउथ ईस्ट जोन गेट से प्रवेश कर सीटिंग स्टैण्ड तक पहुंचाया जायेगा।

आपातकालीन चिकित्सा वाहन

  • आकस्मिक स्थिति में एम्बुलेन्स वाहन हेतु नोएडा यातायात हैल्पलाइन नम्बर-9355057380 पर वार्ता कर सहायता ली जा सकती है। नोएडा क्षेत्र में किसी भी मार्ग पर आकस्मिक वाहनों को प्रतिबन्धित नहीं किया गया है। आकस्मिक स्थिति में चिकित्सीय वाहनों हेतु निम्नांकित वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने हेतु सुझाव है। 

सुझाये गये मार्ग

  • यमुना एक्स्प्रेस-वे पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की दशा में आगरा की ओर से आने वाले एम्बुलेन्स वाहन को चपरगढ़ कट से उतारकर चपरगढ़ अण्डरपास से दाहिने डबल सर्विस रोड से बीआईपी रूट से जीरो प्वाईंट होकर जा सकेंगे।
  •  चिल्ला, डीएनडी बॉर्डर पर यातायात अवरोध होने की स्थिति में महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37 की ओर जाकर डीएससी रोड होकर न्यू अशोक नगर अथवा झुण्डपुरा बॉर्डर होकर दिल्ली क्षेत्र में प्रवेश कर जा सकेंगे।
  • चिल्ला, डीएनडी बॉर्डर पर यातायात अवरोध होने की स्थिति में फिल्मसिटी मलाई ओवर से सैक्टर 18 की ओर जाकर डीएससी रोड होकर न्यू अशोक नगर अथवा झुण्डपुरा बॉर्डर होकर दिल्ली क्षेत्र में प्रवेश कर जा सकेंगे।
  • चिल्ला, डीएनडी बॉर्डर पर यातायात अवरोध होने की स्थिति में फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सैक्टर 18 की ओर जाकर एलीवेटेड मार्ग से सैक्टर 60. माडल टाउन सैक्टर 52 होकर गाजियाबाद बॉर्डर होकर दिल्ली क्षेत्र में प्रवेश कर जा सकेंगे।
  • महामाया फ्लाई ओवर के पास यातायात अवरोध होने की स्थिति में चरखा गोलचक्कर से सैक्टर 94 की ओर जाकर कालिन्दी अथवा सैक्टर 37 होकर डीएससी रोड से न्यू अशोक नगर बॉर्डर होकर दिल्ली क्षेत्र में प्रवेश कर जा सकेंगे।
  • फरीदाबाद फ्लाई ओवर के पास यातायात अवरोध होने की स्थिति में सैक्टर 132 कट से डबल रोड से महामाया फ्लाई ओवर की ओर जा सकेंगे। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हिन्डन कट एडवान्ट के पास यातायात अवरोध होने की स्थिति में आईएफएस दिला गोलचक्कर से एमएसजी गोलचक्कर से हिन्दन कट सैक्टर 152 सर्विस रोड होकर डबल सर्विस रोड से सेक्टर 151, 152 से जेपी सेक्टर 128 तक जा सकेंगे।
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हिन्दन कट एडवान्ट के पास यातायात अवरोध होने की स्थिति में जीरो प्वाईंट से परीचौक से सूरजपुर से डीएससी मार्ग होकर जा सकेंगे। परीचौक पर यातायात अवरोध की स्थिति में पी-03 से आईएफएस दिला गोलचक्कर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर जा सकेंगे।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के तहत यह खबर बनाई गई है।