Move to Jagran APP

Noida Crime:सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपित, विरोध करने पर दी थी जान से मारने की धमकी

नोएडा में जुलाई के महीने में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद दो आरोपित फरार चल रहे थे। उनमें से एक को पुलिस ने करीब 6 माह बाद दबोच लिया है। वहीं दूसरे की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

By Ravi prakash singhEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Tue, 10 Jan 2023 01:54 PM (IST)
Hero Image
नोएडा में 6 महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा दुष्कर्म का आरोपित,
नोएडा, जागरण संवाददाता। 21 जुलाई 2022 को फेज दो कोतवाली क्षेत्र में युवती संग सामूहिक दुष्कर्म होने के मामले में फरार आरोपित को छह माह बाद कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया। आरोपित की पहचान संभल के जसवंत तोमर के रूप में हुई है।

अन्य आरोपित की तलाश में पुलिस

घटना में शामिल एक अन्य आरोपित अभय प्रताप की तलाश में कोतवाली पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। गिरफ्त में आया आरोपित दूसरे आरोपित का जीजा है। घटना के बाद दोनों आरोपित युवती का पर्स और मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे। पुलिस ने उस मोबाइल को भी बरामद कर लिया है।

घर जाते वक्त युवती के साथ हुआ था दुष्कर्ष

एडिशनल डीसीपी साद मियां खाँ ने बताया कि जुलाई में एक युवती ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया था कि कंपनी में काम करने के बाद जब वह रात नौ बजे के करीब अपने घर जा रही थी, तभी होजरी काम्प्लेक्स की सर्विस रोड के सामने दो लड़के पीछे से आए और जबरन खींच कर पास के पार्क में ले गए।

यह भी पढ़ें- Noida News: 5 महीने बाद जिंदगी से जंग हार गए रविंद्र, शिमला जाते समय दुर्घटना में हुए थे घायल

विरोध करने पर दी थी जान से मारने की धमकी

वहां मुंह को हाथ से दबाकर दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गईं। कोतवाली क्षेत्र में स्थित 150 फैक्ट्री के एक हजार से अधिक कामगारों का सत्यापन कराया गया और 300 के करीब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई। दो जनवरी को आरोपित जसवंत ने जैसे ही मोबाइल ऑन किया पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई।

आरोपित की गतिविधि पर थी पुलिस की नजर

टीम तभी से आरोपित की हर गतिविधि पर नजर रख रही थी और मंगलवार को उसे सेक्टर-88 स्थित फूलमंडी के पास से दबोच लिया। युवती ने भी आरोपित की पहचान की है। गिरफ्त में आया आरोपित वर्तमान में इकोटेक थर्ड कोतवाली क्षेत्र के कुलेसरा गांव में रह रहा था और फेज दो कोतवाली क्षेत्र में चाय की दुकान करता था।

यह भी पढ़ें- Delhi Crime: मायापुरी में ASI की मौत का मामला, चाकू से किए गए थे ताबड़तोड़ कई वार; हमले का वीडियो आया सामने

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।