नोएडा में यूपी 16 डीजेड सीरीज शुरू, VIP नंबरों के लिए ऐसे करें आवेदन
Noida में हल्के वाहनों के लिए परिवहन विभाग की तरफ से नए नंबरों की पंजीयन सीरीज शुरू हो गई है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि हल्के वाहनों में चार पहिया वाहनों के लिए पांच हजार रुपये व दो पहिया वाहनों के लिए एक हजार रुपये देकर लोग परिवहन विभाग की वेबसाइट पर नंबरों का पंजीयन करा सकते हैं।
By Vaibhav TiwariEdited By: Nitin YadavUpdated: Sat, 28 Oct 2023 09:03 AM (IST)
जागरण संवाददाता, नोएडा। हल्के वाहनों के लिए परिवहन विभाग की तरफ से नए नंबरों की पंजीयन सीरीज शुरू हो गई है। इसके लिए विभाग की वेबसाइट पर शुक्रवार से आवेदन शुरू हो गए हैं।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि हल्के वाहनों में चार पहिया वाहनों के लिए पांच हजार रुपये व दो पहिया वाहनों के लिए एक हजार रुपये देकर लोग परिवहन विभाग की वेबसाइट पर नंबरों का पंजीयन करा सकते हैं। नंबरों का पंजीयन तीन दिनों तक होगा। विभाग की वेबसाइट पर इससे संबंधित सभी जानकारियां मौजूद हैं।
शुक्रवार से फैंसी नंबरों की नई सीरीज में वाहन स्वामी आपने मनपसंद नंबर के लिए आवेदन कर सकते हैं। पंजीयन शुल्क जमा करने के बाद नीलामी प्रक्रिया में लोग आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Noida News: ईस्टर्न पेरीफेरल पर बैन हुए कम स्पीड वाले वाहन, कार्रवाई के लिए NHAI ने लिखा पत्र
इसमें सबसे अधिक बोली लगाने वाले को ही नंबर का आवंटन किया जाएगा। यदि सबसे अधिक नंबर की बोली लगाने वाले व्यक्ति ने नंबर नहीं लिया तो दूसरे नंबर पर बोली लगाने वाले व्यक्ति को मौका मिलता है। इसके बाद तीसरे पर बोली लगाने वाले व्यक्ति को मौका मिलता है।
यह भी पढ़ें: Noida: 6जी के लिए इंडस्ट्री तैयार करेगा JIIT, प्रधानमंत्री ने किया लैब का ऑनलाइन उद्घाटन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।