Noida: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर पीएचडी की छात्रा से 1.79 लाख रुपये हड़पे, इंजीनियर से भी दो लाख की ठगी
नोएडा में एक पीएचडी की छात्रा से पार्ट टाइम जॉब के नाम पर करीब दो लाख रुपये की ठगी की गई है। ठगों ने छात्रा को टेलीग्राम ऐप से जोड़ा तथा उन्हें कुछ टास्क पूरा करने के लिए दिया। ठगों ने युवती को जाल में फंसाकर उनसे ज्यादा पैसे कमाने का प्रलोभन देकर अपने विभिन्न खातों में 179560 रुपये डलवा लिए।
By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Wed, 21 Jun 2023 09:17 PM (IST)
नोएडा, जागरण संवाददाता। कोतवाली सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीएचडी की छात्रा हिमानी ने एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि कुछ दिन पहले उन्हें एक मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें उनसे कहा गया कि वह पार्ट टाइम जाब करके अच्छी रकम कमा सकती है।
जाल में फंसाकर छात्रा से ठगी
ठगों ने छात्रा को टेलीग्राम ऐप से जोड़ा तथा उन्हें कुछ टास्क पूरा करने के लिए दिया। ठगों ने युवती को शुरुआती दौर में कुछ फायदा दिखाया तथा धीरे-धीरे अपने जाल में फंसाकर उनसे ज्यादा पैसे कमाने का प्रलोभन देकर अपने विभिन्न खातों में 1,79,560 रुपये डलवा लिए।
मैकेनिकल इंजीनियर से दो लाख का रिश्ता
इसके बाद ठगों ने 1,41,000 रुपये और मांगे तो पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा कोतवाली सेक्टर-39 में एक मैकेनिकल इंजीनियर ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ 2.03 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है।आराेपितों ने घर बैठे पार्ट टाइम जाब करने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि तरुण जीत सिंह ने ठगी की एफआइआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रविवार को अज्ञात लोगों ने उनसे संपर्क किया।
उन्होंने कहा कि घर बैठे पार्ट टाइम जाब करके मोटी रकम कमा सकते हैं। आरोपितों ने उन्हें आनलाइन एक टास्क दिया। शुरुआती दौर में कुछ फायदा मिला। उसके बाद अपने जाल में फंसा कर ज्यादा फायदा देने का लोभ देकर अपने खाते में आरोपितों ने दो लाख तीन हजार रुपये डलवा लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।