Noida: गन्ने के जूस में थूक मिलाकर पिलाने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, क्लियो काउंटी सोसाइटी के बाहर लगाते थे ठेला
कोतवाली फेज-तीन क्षेत्र के सेक्टर-121 स्थित क्लियो काउंटी सोसाइटी (Clio County Society) के बाहर गन्ने के जूस में थूक मिलाकर पिलाने का मामला सामने आया है। पत्नी के साथ गन्ने का जूस पीने गए व्यक्ति ने दो लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जागरण संवाददाता, नोएडा। कोतवाली फेज-तीन क्षेत्र के सेक्टर-121 स्थित क्लियो काउंटी सोसाइटी (Clio County Society) के बाहर गन्ने के जूस में थूक मिलाकर पिलाने का मामला सामने आया है। पत्नी के साथ गन्ने का जूस पीने गए व्यक्ति ने दो लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सोसाइटी के क्षितिज भाटिया ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि वह शनिवार शाम पत्नी के साथ सोसाइटी के बाहर गन्ने का जूस बेचने वाले के पास गए थे। वहां दो ग्लास गन्ने के जूस का ऑर्डर किया तो जूस बेचने वाला ग्लास में थूक मिलाकर जूस दे रहा था।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसका विरोध किया तो आरोपी ने अभद्रता की। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही कार्रवाई करते हुए सोनू उर्फ साहबे आलम और जमशेद को गिरफ्तार कर लिया।डीसीपी सेंट्रल सुनीति ने बताया कि दोनों आरोपित मूलरूप से बहराइच के रहने वाले हैं। नोएडा में रहकर गन्ने के जूस का ठेला लगाते हैं। दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
चार माह पहले थूक लगाकर फल साफ करने का आया था मामला
ग्रेटर नोएडा की बीटा-दो कोतवाली क्षेत्र में मार्च 2024 में एक घटना का वीडियो प्रसारित हुआ था। वीडियो में फल विक्रेता थूक लगाकर फल साफ करता दिखाई दे रहा था। आरोपित की पहचान एच्छर के इरफान खान के रूप में हुई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था।नाले के पानी से नारियल धोने का वीडियो हुआ था प्रसारित
एक वर्ष पहले जून 2023 में नाले के पानी से ठेले पर रखे नारियल धोने का एक वीडियो प्रसारित हुआ था। वीडियो बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के बाहर का बताया गया था। वीडियो में ठेले पर नारियल बेचने वाला समीर प्लास्टिक के डिब्बे से नाले का पानी लेकर नारियल पर डालता है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संक्रमण फैलाने और अपमानित करने के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।