Move to Jagran APP

Noida: फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाकर लोन दिलाने वाले तीन गिरफ्तार, आरोपितों से 6 लैपटॉप और 11 टेबलेट बरामद

नोएडा सेक्टर-63 कोतवाली पुलिस द्वारा फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाकर फर्जी एकाउन्ट खोलकर लाखों रूपये का लोन दिलाने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपितों द्वारा एक व्यक्ति के दो-दो आधार कार्ड बनाते है तथा उन फर्जी आधार कार्ड से नए नाम के पैन कार्ड भी बनाये जाते है। आरोपित द्वारा तैयार हुए आधार कार्डो को ग्राहको को पहुंचाते है।

By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Fri, 08 Sep 2023 04:09 PM (IST)
Hero Image
Noida: फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर लोन दिलाने वाले तीन गिरफ्तार।
नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा सेक्टर-63 कोतवाली पुलिस द्वारा फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाकर फर्जी एकाउन्ट खोलकर लाखों रूपये का लोन दिलाने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से छह लैपटा , 11 टेबलेट , आठ फिंगर प्रिन्ट स्कैनर/ थम्ब स्कैनर मशीन , एक वैब कैम कैमरा , दो आई स्कैनर मशीन, दो बायो मेट्रिक मशीन, आधार कार्ड की छायाप्रति यानि दो दो बार बने हुए व छह आधार कार्ड अलग अलग नाम से एक सिलिकान का अंगुठा निशान व भारी मात्रा मे आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाने के प्लास्टिक स्मार्ट कार्ड बरामद हुआ है।

आरोपितों द्वारा एक व्यक्ति के दो-दो आधार कार्ड बनाते है तथा उन फर्जी आधार कार्ड से नए नाम के पैन कार्ड भी बनाये जाते है। किसी अन्य व्यक्ति की आंखों के रैटिना लेकर नाम मे या पिता के नाम मे बदलाव कर नया दूसरा आधार कार्ड बना देते है।

आरोपित द्वारा तैयार हुए आधार कार्डो को ग्राहको को पहुंचाते है। जिन लोगों को किसी भी प्रकार के लोन की आवश्यकता होती है और उनका किसी कारण से बैंकों में सिविल खराब होता है।

आरोपित उनके नाम आदि में बदलाव कर फर्जी आधार कार्ड तैयार कर देते है। जिससे वह लोग पुनः बैंक से लोन आदि प्राप्त कर सकते है। इस प्रकार का एक फर्जी आधार कार्ड तैयार करने के आरोपित पांच से 10 हजार रूपये लेते थे।

यह भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में कुत्तों का आतंक, जेपी अमन सोसाइटी में रिटायर्ड IAS को काटा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।