Move to Jagran APP

गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को राष्ट्रपति का पुलिस पदक अवार्ड, 10 अन्य पुलिसकर्मी भी होंगे सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से अलंकृत किया गया है। आलोक सिंह को पूर्व में वर्ष 2001 में राष्ट्रपति का गैलेंट्री पुरस्कार भी मिल चुका है।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Sat, 14 Aug 2021 06:51 PM (IST)
Hero Image
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की फाइल फोटोः जागरण
ग्रेटर नोएडा [प्रवीण विक्रम सिंह]। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के दस पुलिसकर्मियों को बेहतर कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से अलंकृत किया गया है। आलोक सिंह को पूर्व में वर्ष 2001 में राष्ट्रपति का गैलेंट्री पुरस्कार भी मिल चुका है। उन्होंने एसएसपी सोनभद्र रहते दौरान तीन नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया था।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार को डीजी प्लेटिनम डिस्क मिलेगी। इसके अलावा डीसीपी वृंदा शुक्ला को सिल्वर, एसीपी पीपी सिंह को गोल्ड, बिसरख कोतवाली प्रभारी अनीता चौहान को सिल्वर, सेक्टर 58 कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत को सिल्वर डिस्क मिलेगी।

क्राइम ब्रांच प्रभारी शावेज खान व फेज तीन कोतवाली प्रभारी विवेक त्रिवेदी को शौर्य सम्मान से नवाजा जाएगा। सेवा अभिलेख के आधार पर पुलिसकर्मी देवेंद्र सिंह, महिपाल सिंह व रणवीर सिंह को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। यह सभी सम्मान आज होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए जाएंगे।

एसएसपी एसटीएफ को गोल्ड

उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एसएसपी एसटीएफ कुलदीप नारायण को डीजी गोल्ड डिस्क से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा एसटीएफ के इंस्पेक्टर सचिन कुमार को गोल्ड, सब इंस्पेक्टर राकेश चौहान व सब इंस्पेक्टर अवध नारायण को उत्कृष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

वहीं, कांस्टेबल मनोज कुमार को सिल्वर डिस्क से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उनके उत्कृष्ट सेवा के लिए दिया जा रहा है। बता दें कि एसआइ राकेश चौहान और अवध नारायण चौहान एसटीएफ नोएडा में तैनात हैं। यह पुरस्कार गृह मंत्रालय भारत सरकार का अति उत्कृष्ट सेवा मेडल माना जाता है। जो सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को दिया जाता है।

गृह मंत्रालय भारत सरकार का अति उत्कृष्ट सेवा मेडल एसआई अवध नारायण को दिया जाएगा। अवध नारायण एसएटीएफ नोएडा में तैनात हैं।

इन सभी पुलिसकर्मियों को मिलने वाले सेवा मेडल से नोएडा में अन्य पुलिसकर्मियों में खुशी का माहौल है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।