Move to Jagran APP

अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का सरगना समेत पांच गिरफ्तार, पांच मिनट में उड़ा देते थे वाहन; लग्जरी समेत 17 कार बरामद

Noida Crime नोएडा पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के पास से लग्जरी समेत 17 कार बरामद की गई है। पूछताछ में पता चला कि ये आरोपित पांच मिनट में ही कार को चोरी कर लेते थे। पढ़िए इस गिरोह के बारे में पूरी जानकारी।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Thu, 01 Aug 2024 05:19 PM (IST)
Hero Image
नोएडा पुलिस ने एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। जागरण फोटो
मुनीश शर्मा, नोएडा। सेक्टर 24 कोतवाली, स्वाट व सीआरटी पुलिस टीम ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत पांच सदस्यों को सेक्टर 54 चौकी कट के पास से गिरफ्तार किया। इनमें चोरी के वाहन खरीदने वाला भी शामिल है।

लग्जरी समेत 17 कार बरामद

टीम ने गिरोह से दिल्ली व गौतमबुद्ध नगर से चोरी की इनोवा, एंडेवर लग्जरी समेत 17 कार बरामद की हैं। पांचों आरोपितों पर दिल्ली, यूपी व एमपी के कई थानों में 98 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने चोरों के लंबे समय से चोरी की वारदात करने और महज 100 वाहन चोरी करने का दावा किया है।

ये हैं गिरफ्तार किए गए आरोपित

डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि टीम ने गिरोह के सरगना देहली गेट मेरठ के आरिफ उर्फ डोरामोन, खलीलाबाद संतकबीरनगर के अब्बास उर्फ इकराम, छाता मथुरा के कप्तान उर्फ भूरा उर्फ भूट्टन, खिस्तयैजान मेरठ व रामपुरा कोटा राजस्थान के अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में चोरों ने बताया कि सभी आरोपित शातिर चोर हैं और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में सक्रिय हैं। आरिफ पर 30, अब्बास पर 23, कप्तान पर 22, आसिफ पर 12, अब्दुल पर 11 मुकदमे दर्ज हैं।

ऑन डिमांड करते थे वाहन चोरी

यह गिरोह ऑन डिमांड चोरी कर वाहनों को देश के विभिन्न कोने में मनमाफिक रेट पर बेच देते हैं। चेसिंस, इंजन व कार नंबर बदलकर पकड़ में नहीं आते हैं। वाहन चोरी के लिए की प्रोग्रामिंग पेड की मदद से कार की ईसीएम को रिप्रोग्राम कर देते हैं। महज पांच मिनट में कार चोरी कर ले जाते हैं। फिर वाहनों से नंबर प्लेट हटाकर ग्रीन बेल्ट, पार्किंग में खड़ा कर देते।

यह भी पढ़ें- लोन दिलाकर 2 बच्चों की मां को फंसाया, शादी रचाई और करता रहा महिला के पैसों पर अय्याशी; फिर अचानक हो गया फरार

बताया गया कि कारों के फर्जी पेपर व नंबर प्लेट बदलकर पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, चेन्नई व नार्थ ईस्ट प्रदेशों में बेच देते। आरोपित भी कक्कड़ गिराेह की तरह पुलिस से बचने के लिए व्हाट्सएप से जुड़कर काम करते व कार खराब होने की तकनीक अपनाकर वाहनों को बॉर्डर पार कराते हैं।

इतनी की वारदात, चाेर भूल गए संख्या

गिरोह के सदस्यों द्वारा सटीक वाहन चोरी की संख्या का पता लगाने में ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि चोर इतनी चोरी कर चुके हैं कि उन्हें चोरी की संख्या ही याद नहीं है।

डीसीपी क्राइम शिव मोहन अवस्थी ने बताया कि चोरों को खुद याद नहीं है कि उन्होंने कितनी वाहन चोरी की वारदात की हैं। चोरों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें- Triple Murder Case: मेरठ के गुदड़ी बाजार हत्‍याकांड के सभी आरोपित दोषी करार, पांच अगस्त को सुनाई जाएगी सजा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।