Move to Jagran APP

Elvish Yadav News: सांपों के जहर की सप्लाई मामले में जांच तेज, एल्विश यादव से पुलिस पूछेगी ये सवाल; भेजा नोटिस

रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई किए जाने के मामले में पुलिस की जांच ने गति पकड़ ली है। नोएडा पुलिस ने प्रकरण शुरू होने के पांच दिन बाद नामजद आरोपित एल्विश यादव को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। जल्द से जल्द पेश होकर जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया है। पुलिस की ओर से सवालों की सूची तैयार की है।

By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Wed, 08 Nov 2023 01:20 AM (IST)
Hero Image
सांपों के जहर की सप्लाई मामले में जांच तेज, एल्विश यादव से पूछताछ करेगी नोएडा पुलिस।
गौरव भारद्वाज, नोएडा। रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई किए जाने के मामले में पुलिस की जांच ने गति पकड़ ली है। नोएडा पुलिस ने प्रकरण शुरू होने के पांच दिन बाद नामजद आरोपित एल्विश यादव को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। जल्द से जल्द पेश होकर जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया है। पुलिस की ओर से सवालों की सूची तैयार की है।

सांसद मेनका गांधी द्वारा संचालित संस्था पीपुल्स फार एनिमल (पीएफए) में एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता की शिकायत पर दो नवंबर को कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें प्रसिद्ध यूट्यूबर एल्विश यादव समेत छह लोगों को नामजद किया गया था। इसके अलावा कुछ अज्ञात लोग शामिल किए थे।

जहर और ये सांप मिले

प्रकरण में दिल्ली के राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इनके पास से 20 मिलीलीटर स्नेक वेनम (सांपों का जहर), पांच कोबरा, एक अजगर, दो दुमुही, एक घोड़ा पछाड़ सांप बरामद हुआ था। एल्विश की संलिप्तता की पुलिस जांच कर रही थी।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि मुखबिर को एल्विश यादव ने ही एजेंट राहुल यादव का नंबर दिया था। प्रकरण में अपनी किरकिरी करा चुकी पुलिस की जांच अब तेजी पकड़ रही है।

नोटिस भेजकर होगी पूछताछ

डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि प्रकरण में नामजद आरोपित एल्विश यादव से पूछताछ की जाएगी। इसके लिए कानूनी तौर पर नोटिस भेजकर बुलाया गया है। प्रकरण की जांच को आगे बढ़ाने के लिए पूछताछ की जाएगी। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने तैयार की सवालों की सूची

यूट्यूबर होने के चलते एल्विश को बड़ी संख्या में लोग पसंद करते हैं। यही वजह है कि पुलिस ने अभी तक एल्विश से न तो संपर्क किया था और न पूछताछ के लिए टीम को भेजा था। मुकदमा दर्ज होने के पांच दिन बाद पुलिस ने नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। माना जा रहा है कि पूछताछ में एल्विश से सीधे और सख्त सवाल पूछे जाएंगे।

पूछे जाएंगे ये सवाल

जानकारों को मानना है कि एल्विश से पूछा जाएगा कि सपेरों के एजेंट राहुल यादव से कब और कहां-कहां मिला। क्या वह रेव पार्टियों में भी शामिल रहा है। उसने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित सांपों के साथ वीडियो कहां और कब शूट किए। वीडियो में दिखाई दे रहे सांप कहां से आए और उन्हें कौन लेकर आया। अब देखना होगा कि खुद को निर्दोष बताकर जांच में सहयोग करने का दावा करने वाला एल्विश कब नोएडा पुलिस के सामने पेश होगा।

ये भी पढ़ें- FIR में एल्विश यादव का नाम शामिल करना पुलिस के गले की फांस बना, किरकिरी होने के बाद थानेदार लाइन हाजिर; जानें मामला

पांच आरोपितों की रिमांड पर नहीं हुआ निर्णय

डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि मामले की जांच सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस से हटाकर कोतवाली सेक्टर-20 के अनुभवी निरीक्षक को दी गई है। इस प्रकरण में जेल गए पांच आरोपितों की 14 दिन की रिमांड के लिए न्यायालय में आवेदन किया था। जिस पर मंगलवार को सुनवाई पूरी नहीं हो पाई। उम्मीद है कि बुधवार को आरोपितों की रिमांड मिल जाएगी। जिसके बाद आरोपितों से केस संबंधित सवाल किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Elvish Yadav News: मुंबई में ढूंढ रही थी नोएडा पुलिस, कोटा में घूम रहा था एल्विश; पकड़ा गया तो फिर हुआ ये

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।