Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Noida Pollution: नोएडा में बढ़ा प्रदूषण, 10 हॉटस्पॉट किए गए चिह्नित; बीते वर्ष के मुकाबले बढ़े

नोएडा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने शहर में 10 हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पहचान की है। पिछले साल की तुलना में इस बार तीन हॉटस्पॉट क्षेत्र बढ़े हैं। इनमें सेक्टर 140 से 143 सेक्टर 50-51 और एमिटी विश्वविद्यालय कैंपस शामिल हैं। निर्माणाधीन परियोजनाओं और यातायात जाम को प्रदूषण का मुख्य कारण माना जा रहा है।

By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Fri, 27 Sep 2024 07:57 PM (IST)
Hero Image
नोएडा में प्रदूषण के 10 हॉटस्पॉट क्षेत्र में चिह्नित किए गए।

जागरण संवाददाता, नोएडा। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू होने से उत्तर प्रदेश पलूशन कंट्रोल बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने प्रदूषण के 10 हॉटस्पॉट नोएडा क्षेत्र में चिह्नित किए हैं। बीते वर्ष यहां पर सात हाट स्पाट थे। इस बार तीन हाट स्पाट क्षेत्र और बढे हैं। इनमें सेक्टर 140 से 143, सेक्टर 50-51 और एमिटी विश्विविद्यालय कैंपस को शामिल किया गया है। पूर्व चिह्नित किए गए सात क्षेत्रों को भी हाट स्पाट की श्रेणी में इस बार भी रखा गया है। 

प्रदूषण विभाग ने यह रिपोर्ट नोएडा प्राधिकरण को भेज दी है। यहां पर प्रदूषण की वजह निर्माणाधीन परियोजनाएं और यातायात जाम बताया गया है। बता दें वर्षभर की जाने वाले तैयारियां आखिर में बेअसर साबित हुईं। शहर में प्रदूषण से स्थिति एक बार फिर बिगड़ने वाली है। सालभर में जिम्मेदार विभाग तमाम प्रयासों के बाद भी न तो प्रदूषण की वजह कम कर सके हैं और न ही हॉटस्पॉट क्षेत्र में कमी दर्ज हो सकीं हैं। 

प्रदूषण की मुख्य वजह जाम और निर्माणाधीन परियोजनाएं

शहर में प्रदूषण की मुख्य वजह जाम और निर्माणाधीन परियोजनाएं बताई गईं हैं। पूर्व में भी शहर में प्रदूषण की यही वजह बताईं और दर्शाई गईं हैं। सालभर पहले जिन क्षेत्रों में जाम लगता था और धूल उड़ती थी वहां पर आज भी स्थित जस की तस है। 

ग्रेप के दौरान लगी पाबंदियां बेअसर नजर आतीं

प्रदूषण विभाग और प्राधिकरण की टीम की निगरानी के बाद भी शहर की हवा बेहद खराब स्थिति में दर्ज होती है। ग्रेप के दौरान लगी पाबंदियां बेअसर नजर आतीं हैं और जहरीली हवा में सांस लेने में लोगों का दम घुटता है। धूल और धुएं के कण सबसे ज्यादा चिह्नित किए गए हॉटस्पॉट में धूल और धुएं का प्रदूषण प्रदूषण विभाग की ओर से चिह्नित किए गए 10 हॉटस्पॉट में प्रदूषण की वजह हवा में धूल और धुएं के कण हैं। सर्वे रिपोर्ट में हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 (धूल और धुएं के कण) की मात्रा सबसे अधिक मिली। 

प्रदूषण विभाग द्वारा चिह्नित हॉटस्पॉट 

  1. यमुना पुस्ता रोड: सड़क पर उड़ती धूल और यमुना के डूब क्षेत्र में मिट्टी 
  2. सेक्टर 116-1157 एक्स: निर्माण कार्यों से उड़ती धूल और साप्ताहिक बाजार से जाम 
  3. नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे: कुछ सेक्टरों में निर्माण कार्य, भारी यातायात और नोएडा गेट पर लगने वाला भीषण जाम 
  4. सेक्टर 150-158: निर्माण कार्यों से उड़ती धूल 
  5. दादरी रोड: धूल और जाम 
  6. सेक्टर 62 से 104 दोनों ओर कैरिजवे: वाहनों का दवाब और सड़कों से उड़ती धूल 
  7. सेक्टर 62: गाजीपुर की बर्निग साइट और डीएमई की सर्विस रोड पर भारी यातायात 
  8. सेक्टर 50-51: माल, मार्केट और अस्पताल के निर्माण कार्य से उड़ती धूल 
  9. एमिटी विवि कैंपस: एक्यूआई मानीटिरिंग स्टेशन के पास निर्माण और तोडफोड कार्य 
  10. सेक्टर 140-143: निर्माण कार्यों से उड़ी धूल

यह भी पढ़ेंः यमुना प्राधिकरण ने बदले नियम, अब 100 रुपये के स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट नहीं होगा मान्य; जानें इसके फायदे

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें