Move to Jagran APP

बेटे को दुष्कर्म-हत्या केस में बचाने के लिए लगाए फर्जी दस्तावेज, नोएडा पुलिस ने आरोपी को दबोचा

नोएडा में एक पिता ने बेटे को दुष्कर्म और हत्या के मामले में बचाने के लिए फर्जी दस्तावेज बनवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपने बेटे के लिए फर्जी ट्रांसफर सर्टिफिकेट बनवाया था ताकि यह दिखाया जा सके कि 2016 में दुष्कर्म और हत्या के मामले में गिरफ्तार होने के समय वह नाबालिग था। आरोपी ने टीसी हासिल करने के लिए स्कूल प्रिंसिपल के साथ मिलीभगत की।

By Munish Kumar Sharma Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 12 Nov 2024 09:10 AM (IST)
Hero Image
बेटे को नाबालिग दर्शाने के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया।
जागरण संवाददाता, नोएडा। फेज दो थाना पुलिस टीम ने बेटे को नाबालिग दिखाने के लिए न्यायालय में फर्जी दस्तावेज लगाने वाले आरोपित को सोमवार को कानपुर देहात स्थिति उसके घर से गिरफ्तार किया। आरोपित के बेटे पर वर्ष 2016 में नोएडा इकोटेक तीन थाने में दुष्कर्म और हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था।

बेटे को नाबालिग दिखाने के लिए बनाया था प्लान

आरोपित ने बेटे के उम्र संबंधी फर्जी दस्तावेज केस में मदद और जमानत के लिए तैयार कराए थे। पुलिस एक साल से आरोपित की तलाश में लगी थी। थाना प्रभारी निरीक्षक विध्यांचल तिवारी ने बताया कि आरोपित मोहनलाल के बेटे अनिल कुमार के केस की सूरजपुर न्यायालय में सुनवाई चल रही थी। आरोपित ने जमानत का लाभ लेने के लिए बेटे को नाबालिग दर्शाने की योजना बनाई।

दस्तावेज फर्जी मिलने पर दर्ज हुआ था मुकदमा

अक्टूबर 2023 में आरोपित ने न्यू सरस्वती सर्वहित विद्यालय मकनियापुर कानपुर देहात के प्रधानाचार्य नाथूराम से बेटे के फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज तैयार करा लिये। अपने बेटे को नाबालिग घोषित करवाने के उद्देश्य से फर्जी दस्तावेज को न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड गौतमबुद्धनगर के समक्ष पेश कर दिये।

जांच में दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर फेस दो थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपित मोहनलाल घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। अब आरोपित पुलिस टीम के हत्थे चढ़ा।

पुलिस ने अवैध हथियारों संग गिरफ्तार किए 83 आरोपित

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में अवैध हथियार को लेकर दो दिवसीय अभियान चलाया। तीनों जोन में पुलिस टीमों ने आरोपितों पर शिकंजा कसा। तीनों जोन में 80 मुकदमों में 83 आरोपितों को जेल भेजवाया गया। इनसे 65 तमंचे सहित 273 कारतूस व 19 चाकू बरामद हुए। पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

अपर पुलिस आयुक्त कानून व व्यवस्था शिवहरि मीना ने बताया कि पुलिस अधिकारियों की ओर से बदमाशों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अवैध शस्त्रों की बरामदगी के लिए दो दिवसीय अभियान तीनों जोन में चलाया गया। नोएडा जोन में शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत 30 मुकदमे दर्ज हुए। 25 तमंचे समेत 19 कारतूस, चार चाकू बरामद हुए। 20 टेट्रा पैक देशी शराब बरामद हुई।

सेंट्रल नोएडा जोन में 26 मुकदमे दर्ज हुए। 13 तमंचे 16 कारतूस व 13 चाकू बरामद हुए जबकि ग्रेटर नोएडा जोन में 24 मुकमदे, 25 आरोपित गिरफ्तार, 27 तमंचे सहित 238 कारतूस व दो चाकू बरामद हुए। साथ ही 12 मैगजीन, चार पहिया वाहन, दो मोबाइल फोन व चार चोरी की बाइक भी मिलीं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।