Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में घुसकर सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट, आरोपित गिरफ्तार
Noida News ग्रेटर नोएडा वेस्ट की श्री साईं उपवन सोसाइटी में सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मारपीट की घटना सोसायटी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
By Ajab SinghEdited By: Prateek KumarUpdated: Thu, 27 Oct 2022 04:55 PM (IST)
नोएडा, जागरण संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की श्री साईं उपवन सोसाइटी में सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मारपीट की घटना सोसायटी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। रखरखाव प्रबंधन ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।
आरोप- बिजली कर्मचारी के आने- जाने को लेकर हुआ विवाद
सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मनीष तिवारी ने बताया कि सोसायटी पुराने हैबतपुर के समीप सटी हुई है। मारपीट करने वाले मुख्य आरोपित विमल व गौरव बिजली विभाग में कर्मचारी हैं। बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत गौरव हर बार सोसायटी के गेट नंबर एक से आता जाता है। जबकि सोसायटी की सुरक्षा के दृष्टिगत एक से प्रवेश करने व गेट नंबर दो से बाहर निकलने का आरडब्ल्यूए ने नियम बनाया हुआ है।
श्री साईं उपवन सोसायटी में गार्डों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल@JagranNews @Dkumarchandel @Ankurtripathie @anantvijay @RajuMishra63 @manishktiwari81 @manojptyagi pic.twitter.com/TWjyR67Y2F
— AJAB SINGH (@AJABBHATI1) October 27, 2022
कई बार सुरक्षा गार्ड ने बताया नियम
सोसायटी की सुरक्षा में तैनात गार्ड आरोपितों को कई बार नियम से अवगत करा चुके हैं। आरोप है कि बृहस्पतिवार को भी आरोपित ने गेट नंबर एक से प्रवेश करने के बाद गेट नंबर एक से ही बाहर निकलने की कोशिश की। सुरक्षा गार्डों ने उन्हें नियम से अवगत कराते हुए गेट नंबर दो से बाहर निकलने को कहा। जो आरोपितों को नागवार गुजरा। और दोनों गेट नंबर एक से ही बाहर निकल गए। कुछ देर बार आरोपित अपने कुछ साथियों के साथ सोसायटी पहुंचे और सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट करने लगे।सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
पूरी घटना सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मारपीट करने के बाद आरोपित माैंके से फरार हो गए। आरडब्ल्यूए ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने के पश्चात विमल निवासी सोमबाजार तिगड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है। सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मनीष तिवारी ने बताया कि आरोपित लोकल होने के चलते सोसायटी के कई अन्य लोगों के साथ पहले भी अभद्र व्यवहार कर चुका है।
दिल्ली- एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।