Noida: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम से बनाई वेबसाइट, फिर फर्जी फर्म तैयार कर ठगे 2.54 करोड़; गिरोह के तीन गिरफ्तार
फर्जी फर्म तैयार कर लोगों से दो करोड़ से भी अधिक के रकम निवेश कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल दो मोबाइल 11 सिम कार्ड बरामद किए हैं। आरोपितों की पहचान प्रयागराज के विजय शर्मा पंजाबी बाग के हेमंत सिंघानिया पश्चिमी दिल्ली के तरुण कश्यप के रूप में हुई है।
By Jagran NewsEdited By: Pooja TripathiUpdated: Wed, 13 Sep 2023 03:38 PM (IST)
नोएडा, जागरण संवाददाता। फर्जी फर्म तैयार कर लोगों से दो करोड़ से भी अधिक के रकम निवेश कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपितों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी के नाम से वेबसाइट बनाई थी। फिर इन लोगों ने डेल्टा इन्टरप्राइजेज के नाम से फर्जी फर्म तैयार कर उसके खाते में लोगों के लगभग दो करोड़ 54 लाख रुपए इन्वेस्ट कराकर धोखाधड़ी की थी।
यह भी पढ़ें: हरियाणा के नूंह में बैठे साइबर ठग, हैदराबाद के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को इस तरह लगा दी 64 लाख की चपत
गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल दो मोबाइल 11 सिम कार्ड बरामद किए हैं। आरोपितों की पहचान प्रयागराज के विजय शर्मा, दिल्ली पंजाबी बाग के हेमंत सिंघानिया और पश्चिमी दिल्ली के तरुण कश्यप के रूप में हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।