Move to Jagran APP

Noida Traffic Police की ताबड़तोड़ कार्रवाई, एक दिन में काटे 8,406 चालान; 5 हजार से ज्यादा लोगों ने तोड़ा ये नियम

गौतमबुद्धनगर यातायात से मिली जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को पुलिस ने यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम/द्वितीय के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा अट्टापीर चौक सेक्टर-62 39 125 किसान चौक सूरजपुर चौक व परीचौक के आस-पास अनाधिकृत रूप से चलने वाले/सार्वजनिक मार्गों पर नो-पार्किंग में खड़े/यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गई।

By Jagran News Edited By: Pooja Tripathi Published: Fri, 07 Jun 2024 01:50 PM (IST)Updated: Fri, 07 Jun 2024 01:50 PM (IST)
नोएडा पुलिस ने एक दिन में काटे आठ हजार से ज्यादा चालान।

जागरण संवाददाता, नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में सड़क हादसों की वजह से कई लोग अपनी जान गंवाते हैं। ऐसे में वाहन चालकों की लापरवाही सबसे ज्यादा सामने आती है इसी को देखते हुए नोएडा की ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करके गलत तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इसी के साथ 8,406 ई-चालान किए हैं।

इन जगहों पर हुई कार्रवाई

गौतमबुद्धनगर यातायात से मिली जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार को पुलिस ने यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम/द्वितीय के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा अट्टापीर चौक, सेक्टर-62, 39, 125, किसान चौक, सूरजपुर चौक व परीचौक के आस-पास अनाधिकृत रूप से चलने वाले/सार्वजनिक मार्गों पर नो-पार्किंग में खड़े/यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गई।

अभियान के अन्तर्गत कुल 32 वाहन टो किए गए, 46 वाहनों के विरूद्ध सीज तथा 17 वाहनों पर व्हील क्लैम्प लगाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गई।

इन नियमों का उल्लंघन करने वालों का हुआ चालान

  1. बिना हेलमेट- 5210
  2. बिना सीट बेल्ट- 263
  3. तीन सवारी- 173
  4. मोबाइल फोन का प्रयोग- 63
  5. नो-पार्किंग- 942
  6. विपरीत दिशा- 589
  7. ध्वनि प्रदुषण- 42
  8. वायु प्रदुषण- 71
  9. दोषपूर्ण नम्बर प्लेट- 237
  10. रेड लाईट उल्लंघन- 293
  11. बिना डीएल- 59
  12. अन्य- 464

कुल ई-चालान- 8406

कुल सीज वाहन- 46


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.