नोएडा ट्विन टावर ब्लास्ट में एटीएस सोसायटी का हुआ नुकसान, सुरक्षा जांच के बीच लोगों में खुशी
ब्लास्ट में एटीएस सोसायटी की दीवार टूटी है। सोसायटी की 12 फीट की दीवार कितनी टूटी है इस बात की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है। इधर सुरक्षा जांच का काम जारी है। एहतियात के तौर पर ऐसे ब्लास्ट के बाद यह जांच की प्रक्रिया अपनाई जाती है
By Prateek KumarEdited By: Updated: Sun, 28 Aug 2022 05:31 PM (IST)
नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा के ट्विन टावर ब्लास्ट के बाद सुरक्षा जांच का काम जारी है। हालांकि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार टावर के ब्लास्ट के बाद यह जानकारी सामने आ रही है कि एटीएस सोसायटी को हल्का नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि एटीएस सोसायटी की दीवार टूटी है। सोसायटी की 12 फीट की दीवार कितनी टूटी है इस बात की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है। इधर सुरक्षा जांच का काम जारी है। एहतियात के तौर पर ऐसे ब्लास्ट के बाद यह जांच की प्रक्रिया अपनाई जाती है ताकि गैस पाइप लाइन सहित आसपास के टावरों की क्षतिपूर्ति की शिनाख्त की जा सके। इसके बाद इसे ठीक करने का काम होगा।
सीईओ ने कहा सुरक्षित रहा ब्लास्ट यह भी बता दें कि नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी ने ब्लास्ट के तुरंत बाद कहा कि आस-पास की हाउसिंग सोसाइटियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। अभी कुछ मलबा सड़क की तरफ आया है। इसे हटाया जा रहा है। कुछ समय के बाद स्थिति का बेहतर अंदाजा हो जाएगा।
सैकड़ों टन मलबा हटाना बनेगा चुनौती
नोएडा सेक्टर 93 ए स्थित भ्रष्टाचार का ट्विन टावर को ब्लास्ट कर धराशायी कर दिया गया है। हालांकि ब्लास्ट के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि इसका मलबा कब तक हटेगा। अनुमान के मुताबिक 32 और 29 मंजिला एपेक्स और सियान टावर ध्वस्त होने से करीब 55,000 से 80,000 टन तक मलबा यहां पर जमा हो गया है।बता दें कि टावर के ध्वस्त होने से आसमान में मलबे के धुएं का गुबार फैल गया था। स्थानीय लोगों के मुताबिक गुबार के कारण दिन का नजारा भी कुछ देर के लिए कुछ भी नहीं दिख रहा था। हर तरफ धुआं ही धुआं दिख रहा था। आसमान पूरी तरह धुएं से भर गया था। ब्लास्ट के बाद स्थिति को नार्मल होने में ज्यादा समय नहीं लगा। वहीं, प्रदूषण के स्तर की जांच के लिए मौके पर मशीनें लगाई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि प्रदूषण लेबिल की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी। ब्लास्ट के बाद सुरक्षा जांच जारी है। इधर लोगों में भ्रष्टाचार की कहानी का अंत होने पर खुशी भी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।