Noida: दो ईंट कारोबारियों का अपहरण, बंधक बनाकर पीटा; एक को छोड़ा दूसरा छह दिन से लापता
नोएडा फेज-2 से 18 अगस्त को दो ईंट कारोबारियों का अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं में से एक ने खुद को पुलिसवाला बताया और बैटरी चोरी के शक में दोनों कारोबारियों की खूब पिटाई की। एक युवक को मारपीट के बाद छोड़ दिया लेकिन दूसरे युवक का आजतक पता नहीं चला है। अपहृत युवक के भाई ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
By Jagran NewsEdited By: Pooja TripathiUpdated: Wed, 23 Aug 2023 10:59 AM (IST)
नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा कोतवाली फेज-दो क्षेत्र में दो ईंट कारोबारियों का 18 अगस्त को अपहरण कर लिया। एक आरोपित ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और दोनों को बैटरी चोरी के शक में बंधक बनाकर पीटा। एक युवक को मारपीट के बाद छोड़ दिया, लेकिन दूसरे युवक का आजतक पता नहीं चला है। अपहृत युवक के भाई ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
फेज-दो नया गांव के समयदीन ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि भाई सलाउद्दीन ईंटों का कारोबार करता है। 18 अगस्त की शाम उसे सूचना मिली कि ईंट की एक गाड़ी को खाली कराना है।
समीर ने खुद को पुलिसकर्मी बताया
वह ईंट मंडी पहुंचा तो वहां अर्लीवर्दीपुर गांव के राजू, सद्दाम, आमिर, बादशाह, मुस्ताक और गांव हल्द्वानी के समीर, शौकीन पहुंच गए। आरोप है कि समीर ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया।आरोपितों ने सलाहउद्दीन और रफाकत को जबरन गाड़ी में अपहरण कर मारपीट करते हुए ले गए। विभिन्न स्थानों पर ले जाकर नशे की हालत में मारपीट की। आरोपित दोनों को बुलंदशहर के कस्बा खुर्जा में भी ले गए। वहां सलाउद्दीन और रफाकत की वीडियो भी बनाई। इसके बार रफाकत को छोड़ दिया।
घर पहुंचे रफाकत ने बताई सारी कहानी
19 अगस्त को घर पहुंचे रफाकत ने बताया कि उसे बेरहमी से पीटा गया है। सलाउद्दीन आरोपितों के पास ही है। जिसके बाद समयदीन ने भाई के अपहरण की शिकायत 20 अगस्त में फेज-दो पुलिस को दी।आरोप है कि पहले पुलिसकर्मियों ने आरोपितों के ईकोटेक-तीन क्षेत्र के होने की बात कहकर टरका दिया। उसके बाद 21 अगस्त में मुकदमा दर्ज किया है। समयदीन ने आशंका जताई है कि आरोपितों ने उसके भाई के साथ कोई अनहोनी घटना कर दी है। वहीं पुलिस की टीमें सलाउद्दीन को बरामद करने में लगी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।