Move to Jagran APP

Viral Video: पेशे से प्रोफेसर है नोएडा की थप्पड़बाज महिला, गेट खोलने में देरी हुई तो गार्ड पर की थप्पड़ों की बौछार

Noida Woman Slapping Video दिल्ली से सटे नोएडा से गार्ड के साथ अभद्रता का एक और मामला सामने आया है। आरोपित महिला दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बताई जा रही है। मामले का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में उसे जमानत मिल गई।

By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Mon, 12 Sep 2022 03:17 PM (IST)
Hero Image
Viral Video: पेशे से प्रोफेसर है नोएडा की थप्पड़बाज महिला (Photo- ANI)
नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा के फेज दो, सेक्टर-126 के बाद अब फेज तीन कोतवाली क्षेत्र में महिला द्वारा गार्ड को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया है। क्लियो काउंटी सोसायटी में शनिवार दोपहर को एक महिला ने गेट खोलने में देरी होने पर गार्ड पर थप्पड़ों की बौछार कर दी। रविवार को घटना से संबंधित 42 सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें महिला गार्ड को थप्पड़ मारती दिख रही है।

सख्त कार्रवाई के बिना नहीं थमेंगी ऐसी घटनाएं

गार्ड की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया, बाद में उसे जमानत मिल गई। सोशल मीडिया पर यूजर ने महिला के खिलाफ मामूली धाराओं में केस दर्ज होने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। यूजर का कहना है कि महिला के खिलाफ अगर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो ऐसी घटनाएं नहीं थमेंगी।

दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर है आरोपित महिला

आरोपित महिला दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बताई जा रही है। पुलिस को दी शिकायत में बागपत के सचिन ने बताया शनिवार सुबह 11 बजे के करीब वह सोसायटी के मुख्य गेट पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान सोसायटी की सुतापा दास अपनी कार से गेट पर आ गईं।

गेट खोलने में देरी होने पर आग बबूला हुई महिला

सुतापा की कार में लगा स्टीकर सेंसर द्वारा रीड नहीं किया गया, ऐसे में गार्ड को गेट खोलने में देरी हो गई। देरी होने पर महिला आग बबूला हो गई और सचिन पर थप्पड़ों की बौछार कर दी। महिला ने पुलिस को बताया कि वह गुस्से में थीं, इस कारण गार्ड के साथ मारपीट कर दी, जिसका उन्हें पछतावा है। महिला ने सुरक्षाकर्मी से माफी भी मांगी है। एडिशनल डीसीपी साद मियां खां ने बताया कि गार्ड की शिकायत पर महिला के खिलाफ मारपीट की धारा के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।

पीड़ित को मिली नौकरी से निकालने की धमकी

सचिन के साथ ड्यूटी करने वाले गार्ड ने बताया कि घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई से सचिन खुश नहीं था। उसने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की, लेकिन सोसायटी के लोगों ने उस पर ऐसा न करने का दबाव बनाया। सचिन से कहा गया कि अगर उसने ज्यादा दबाव बनाया तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा और जुर्माना भी लगेगा।

गेट नंबर एक पर हंगामा होने के बाद रविवार को सचिन की ड्यूटी गेट नंबर तीन पर कर दी गई। इससे पहले 17 अगस्त को भी सोसायटी में तैनात गार्ड भूपेंद्र के साथ एक विजिटर ने मारपीट की थी। विजिटर द्वारा गार्ड को मारे जाने का मामला उस समय तूल नहीं पकड़ पाया था।

ये भी पढ़ें- 

नोएडा पुलिस पर लगा किशोरी के प्राइवेट पार्ट पर लात मारने का आरोप, कार्रवाई के लिए सीएम से लगाई गुहार

Noida News: एओए को नहीं पालतू कुत्तों के मालिकों पर जुर्माना लगाने का अधिकार, नोटिस जारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।