Noida: मेले में झूला रुका भी नहीं और खोल दिए सेफ्टी रॉड, लड़खड़ाकर गिरे तीन लोग और...
एक छोटी सी जल्दबाजी और लापरवाही कैसे आपकी जान ले सकती है यह नोएडा में हुई एक घटना साफ बताती है। नोएडा सेक्टर-45 स्थित सदरपुर गांव में लगे सावन मेले में झूले से उतरने के दौरान दो महिलाओं और एक बच्चे ने झूले की सेफ्टी रॉड रुकने से पहले ही खोल दी जिससे तीनों गिर गए और कमर की हड्डी टूटने से एक महिला की मौत हो गई।
By Jagran NewsEdited By: Pooja TripathiUpdated: Thu, 07 Sep 2023 12:04 PM (IST)
नोएडा, जागरण संवाददादाता। नोएडा सेक्टर-45 स्थित सदरपुर गांव में लगे सावन मेले में झूले से उतरने के दौरान एक महिला घायल हो गई। हादसे में महिला की गर्दन की हड्डी टूटने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सदरपुर की उषा (55) के रूप में हुई है।
हादसे में उसकी बहू और रिश्तेदार का बेटा घायल हो गए हैं। सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में पुलिस ने झूला चलाने वाले दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है।
हर वर्ष लगता है मेला
सोम बाजार में सावन मेला पारंपरिक तौर पर हर वर्ष लगता है। सोम बाजार में लगे सावन मेले में बुधवार रात करीब आठ बजे मेले में सास, बहू समेत कई लोग गए थे। यहां बड़े झूले पर तीनों झूल रहे थे। झूले से उतरने के दौरान सास, बहू और बच्चा लड़खड़ाकर नीचे गिर गए।घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई है। हादसे में घायल उषा को तुरंत किसी तरह सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: G20 Summit: नोएडा के रास्ते दिल्ली में आज से भारी वाहनों की एंट्री बैन, जानिए क्या है ट्रैफिक प्लान?
झूले से उतरने के दौरान लड़खड़ा गईं थीं दोनों महिलाएं
वहीं महिला की बहू शालू के पैर में और बच्चे को हल्की चोट लगी है। प्राथमिक जांच में आया है कि झूले से उतरने के दौरान लड़खड़ाने से दोनों महिलाएं गिर गई थीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।