Move to Jagran APP

नोएडा में पहले आओ-पहले पाओ योजना के फ्लैट, यहां जानिए 1BHK, 2BHK और 3BHK फ्लैट की कीमत

यमुना प्राधिकरण की फ्लैट योजना को खरीदार नहीं मिल रहे हैं। डेढ़ महीने बाद भी अधिकांश फ्लैट खाली हैं। केवल एक ही श्रेणी में सभी फ्लैट बिक पाए हैं। प्राधिकरण ने पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फ्लैट बेचने का फैसला किया है। साथ ही खरीदारों को लोकेशन चुनने की छूट भी दी गई है। योजना 31 मार्च तक खुली रहेगी।

By Arvind Mishra Edited By: Geetarjun Updated: Tue, 05 Nov 2024 06:46 PM (IST)
Hero Image
सेक्टर-22 डी स्थित यमुना प्राधिकरण के बहुमंजिला भवन।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) की फ्लैट की योजना पूरी तरह से असफल साबित हो रही है। योजना को डेढ़ माह हो चुके हैं, लेकिन अभी तक अधिकतर फ्लैट को खरीदार नहीं मिले हैं। फ्लैट की तीन श्रेणी में केवल एक ही में पूरे फ्लैट बिक पाए हैं।

प्राधिकरण ने पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फ्लैट की बिक्री का विकल्प देने के साथ ही लोकेशन चयन की भी छूट खरीदारों को दी है। योजना 31 मार्च तक खुली रखी गई है।

भूखंड योजना के लिए आ रहे लाखों आवेदन

यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना (Residential Plot Scheme) में महज कुछ भूखंड के लिए लाखों आवेदन आ रहे हैं। वहीं, फ्लैट योजना को लेकर खरीदारों की बेरुखी है। प्राधिकरण ने 19 सितंबर को सेक्टर 22 डी में तीन श्रेणी की फ्लैट की योजना निकाली थी। चार मंजिला 29.76 वर्गमीटर श्रेणी में 276 फ्लैट में महज 38 को ही खरीदार मिले है।

बाकी फ्लैट की क्या है कीमत

इन फ्लैट की कीमत भूतल के लिए 23.37 लाख व पहली, दूसरी व तीसरी मंजिल के लिए 20.72 लाख रखी गई है। 54.75 वर्गमीटर श्रेणी में भी फ्लैट खरीदारों का टोटा है। इस श्रेणी में सबसे अधिक 713 फ्लैट योजना में शामिल किए गए थे। इनकी कीमत 33.05 लाख प्रति यूनिट रखी गई है। इस श्रेणी में भी मात्र 120 फ्लैट को ही खरीदार मिले हैं।

सिर्फ ये फ्लैट हाथों-हाथ बिके

हालांकि 99.86 वर्गमीटर श्रेणी के 250 फ्लैट प्राधिकरण के लिए जरूरी सफल साबित हुए हैं। योजना निकालने के पहले ही सप्ताह में सभी फ्लैट हाथों हाथ बिक गए। इनकी कीमत प्राधिकरण ने 45.09 लाख रखी थी।

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि टूबीएचके फ्लैट को लेकर खरीदारों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। बाजार दर से प्राधिकरण की दरें काफी कम हैं। वन बीएचके श्रेणी के भी सभी फ्लैट बिकने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- Good News: बसेगा 'नया नोएडा', 80 गांव के लोगों की होगी बल्ले-बल्ले; पढ़ें क्या है मास्टर प्लान 2041

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।