Lok Sabha Elections: गैर कांग्रेसी दलों ने भी गौतमबुद्ध नगर सीट पर दिखाई धमक, कई बार हुई कांटे की टक्कर
गौतमबुद्ध नगर सीट पर लोस चुनाव में कई बार नजदीकी मुकाबला देखने को मिला है। गैर कांग्रेसी दलों के उम्मीदवारों ने कई बार कांग्रेस के प्रत्याशियों को पटकनी दी। पहले तीन चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया लाल आसानी से जीत गए थे। 1980 में भी गैर कांग्रेसी दल के त्रिलोक चंद ने जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता। उन्होंने कांग्रेस के हरिसिंह को पराजित किया।
धर्मेंद्र चंदेल, नोएडा। आजादी के बाद गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर (पूर्व में खुर्जा के नाम से) कांग्रेस का अन्य विपक्षी दलों ने एकछत्र राज कभी नहीं होने दिया था। यह खुर्जा लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी। नए परिसीमन के बाद इसे सामान्य कर दिया गया।
भाजपा के उदय से पहले गैर कांग्रेसी दलों के उम्मीदवारों ने कई बार कांग्रेस के प्रत्याशियों को पटकनी दी। कई बार कड़ा मुकाबला भी देखने को मिला। पहले तीन चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया लाल आसानी से जीत गए, लेकिन 1967 के चुनाव में प्रजा सोशलिस्ट के रामचरण ने कांग्रेस के कन्हैया लाल को कड़े मुकबाले में 1017 वोटों से पराजित कर पहली बार इस सीट से गैर कांग्रेसी सांसद बनने का गौरव प्राप्त किया।
हालांकि, 1971 के चुनाव में कांग्रेस के हरिसिंह एक लाख से अधिक वोटों से जीतने में कामयाब रहे, लेकिन इमरजेंसी के बाद 1977 के चुनाव में इंदिरा गांधी विरोधी लहर का लाभ उठाते हुए भारतीय लोकदल के मोहन लाल फिर से इस सीट पर गैर कांग्रेसी सांसद बने।
यह भी पढ़ें-Election 24: लंबे समय तक खुर्जा सीट पर रहा कांग्रेस का दबदबा, कन्हैया लाल ने लगाई थी जीत की हैट्रिक
मोहन लाल के नाम बना मत प्रतिशत का रिकॉर्ड
इस चुनाव में मोहन लाल के नाम मत प्रतिशत का रिकॉर्ड भी बना जो अभी तक कायम है। मोहन लाल को कुल पड़े मतों में 80.53 प्रतिशत मत मिले। खुर्जा और बाद में गौतमबुद्ध नगर के नाम से इस सीट पर अभी तक किसी भी दल के प्रत्याशी की जीत का अंतर इतना बड़ा मत प्रतिशत में नहीं रहा।
1980 में भी गैर कांग्रेसी दल के त्रिलोक चंद ने जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता। उन्होंने कांग्रेस के हरिसिंह को पराजित किया। इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सहानुभूति की लहर में कांग्रेस के वीरसेन भले ही चुनाव जीत गए, लेकिन इसके बाद गैर कांग्रेसी दल के प्रत्याशी ने फिर से यह सीट कांग्रेस से छीन ली।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।