Ayushman Bharat Yojana: बुजुर्गों को मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, मोदी सरकार का तोहफा
Ayushman Bharat Health Yojana देश में रहने वाले 70 साल या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल अब वह भी आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का फ्री में इलाज करवा सकते हैं। यह उन बुजुर्गों को ज्यादा फायदा पहुंचाएगा जिसके पास कोई जमा पुंजी नहीं है। नोएडा के 85 हजार बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
जागरण संवाददाता, नोएडा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य कवरेज (ayushman bharat senior citizens) को मंजूरी दी है। यानी 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग इस स्कीम जरिए पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे।
85 हजार से अधिक लोगों को मिल सकता है फायदा
जिले इस योजना से करीब 85 हजार से अधिक लोगों को लाभ मिल सकता है। विभाग की ओर से इनका सभी का आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat Health card) बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। ऐसे वरिष्ठ नागरिक (70 वर्ष या अधिक) जो पहले से ही केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस), पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) और आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मिलेगा लाभ
वे या तो अपनी मौजूदा योजना चुन सकते हैं या आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विकल्प चुन सकते हैं। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि 70 साल या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक जो कि निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत हैं, वे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभ हासिल करने के लिए पात्र होंगे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।