Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नोएडा मेट्रो में अब मुसाफिरों का सफर होगा आसान, एक्वा लाइन पर लगेगा एडवांस पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी डॉ. लोकेश एम ने बताया कि एक्वा लाइन के सभी स्टेशनों की अलग-अलग लोकेशन पर इनको लगाया जाएगा ताकि मुसाफिर आसानी से इनको देख सके और मेट्रो की जानकारी प्राप्त कर सके। इसके लिए 21 मेट्रो स्टेशन के कॉनकोर्स में कुल 42 पीआईडीएस इंस्टॉल किए जाएंगे। इसके अलावा आने जाने दोनों प्लेटफार्म पर 2-2 सिस्टम लगाए जाएंगे।

By Kundan Tiwari Edited By: Sonu Suman Updated: Sat, 03 Aug 2024 07:15 PM (IST)
Hero Image
एक्वा लाइन पर लगेगा एडवांस पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम।

जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन मुसाफिरों का सफर आसान बनाने के लिए अब एक्वा लाइन पर एडवांस पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम (पीआईडीएस) लगाएगा। यह सिस्टम लाइन के सभी 21 मेट्रो स्टेशन पर संचालित किया जाएगा।

इसके लिए एनएमआरसी प्रबंधन ने रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (पीआईडीएस) जारी किया है। लो कॉस्ट कंपनी का चयन किया जाएगा। परियोजना में 11.27 करोड़ रुपये खर्च कर कुल 88 पीआईडीएस सिस्टम स्टेशनों पर इंस्टाल होंगे। कार्य में 10 माह का समय लगेगा।

कॉनकोर्स में कुल 42 पीआईडीएस इंस्टॉल

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन एमडी डॉ. लोकेश एम ने बताया कि सभी स्टेशनों की अलग-अलग लोकेशन पर इनको लगाया जाएगा, ताकि मुसाफिर आसानी से इनको देख सके और मेट्रो की जानकारी प्राप्त कर सके। इसके लिए 21 मेट्रो स्टेशन के कॉनकोर्स में कुल 42 पीआईडीएस इंस्टॉल किए जाएंगे। इसके अलावा आने जाने दोनों प्लेटफार्म पर 2-2 सिस्टम लगाए जाएंगे। जिस कंपनी को काम सौंपा जाएगा, जो सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग व कमीशनिंग का काम करेगी।

टेंडर शर्त अनुसार उसे 24 माह तक सभी डिवाइस का रखरखाव का काम भी करना होगा। सभी पीआईडीएस डिस्प्ले बोर्ड ट्रू कलर एलईडी बेस्ड होंगे। इसके अलावा इनको कंट्रोल करने के लिए एक कामन वर्क स्टेशन भी विकसित किया जाएगा। आधुनिक पीआइडीएस सिस्टम के इंस्टालेशन से इस रूट पर प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों तक जानकारियां पहुंचने में एनएमआरसी को मदद मिलेगी।

इन स्टेशनों पर लगेंगे पीआईडीएस सिस्टम

एक्वा लाइन के 21 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। यह स्टेशन नोएडा सेक्टर-51 से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा में डिपो स्टेशन तक है। सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन के अप व डाउन प्लेटफार्म पर 2-2 यानि कुल 4 पीआइडीएस इंस्टाल होंगे। सेक्टर-50, सेक्टर-76, सेक्टर-81, सेक्टर-101, एनएसईजेड, सेक्टर- 83, सेक्टर-137, सेक्टर-142, सेक्टर-143, सेक्टर-144, सेक्टर-145, सेक्टर-146, सेक्टर-147, सेक्टर-148, केपी-2, परी चौक, अल्फा-1, डेल्टा-1 तथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण स्टेशन के अप व डाउन प्लेटफार्म पर 2-2 यानि कुल 4 पीआइडीएस इंस्टाल होंगे। डिपो स्टेशन पर अप व डाउन प्लेटफार्म पर 2-2 पीआइडीएस के अतिरिक्त तीसरे प्लेटफार्म पर भी 2 पीआइ्रडीएस इंस्टाल होंगे।

यह होगा फायदा

  • सिस्टम की मदद से प्लेटफार्म आने वाली मेट्रो की जानकारी मिलेगी।
  • कितने समय में प्लेटफार्म पर और किस अंतराल पर आएगी मेट्रो जानकारी मिलेगी
  • समय से लेकर मौसम की जानकारी अपडेट करेगा।
  • किसी प्रकार की अनहोनी होने पर इसे सीधे कंट्रोल रूम से जोड़ा जा सकेगा।
  • अनाउंसमेंट संबंधित जानकारी भी इस पर फ्लैश की जा सकेगी।

यह भी पढ़ेंः Delhi Metro का चौथा फेज जल्द होगा शुरू, जनकपुरी से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच चलेगी मेट्रो