Move to Jagran APP

Noida News: चाइल्ड PGI में नर्सिंग स्टाफ का हल्लाबोल, अपनी मांग लिए धरना-प्रदर्शन पर बैठे

Noida Nursing Staff Protest नोएडा के सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में अनुबंध पर तैनात नर्सिंग स्टाफ ने वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर मंगलवार सुबह मुख्य गेट के पास धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्टाफ का आरोप है कि प्रबंधन ने छह साल से नियमानुसार वेतन नहीं बढ़ाया है। मेडिकल सुपरिटेंडेंट और प्रबंधन के अन्य अधिकारियों से वार्ता विफल होने के बाद भी धरना जारी है।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 26 Nov 2024 02:57 PM (IST)
Hero Image
वेतन वृद्धि की मांग को लेकर चाइल्ड पीजीआई का नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर। फोटो जागरण
 जागरण संवाददाता,नोएडा। सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में अनुबंध पर तैनात नर्सिंग स्टाफ ने मंगलवार सुबह वेतन बढ़ोतरी की मांग के लिए मुख्य गेट के पास नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

स्टाफ के लोगों ने प्रबंधन पर छह साल से नियमानुसार वेतन नहीं बढ़ाने का आरोप लगाया है। धरना- प्रदर्शन की सूचना पर मेडिकल सुपरिटेंडेंट और प्रबंध के अन्य अधिकारी स्टाफ कर्मचारियों से वार्ता करने पहुंचे लेकिन बातचीत असफल रही। अभी नर्सिंग स्टाफ का धरना प्रदर्शन जारी है।

120 लोगों की अनुबंध के साथ हुई थी तैनाती 

स्टाफ नर्स अनुकेन शर्मा ने बताया कि छह साल पहले अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए करीब 120 लोगों की अनुबंध के साथ तैनाती की गई थी। इसमें प्रबंधन को नियम अनुसार प्रतिवर्ष वेतन बढ़ोतरी करनी होती थी।

मगर अभी तक प्रबंधन के अधिकारियों ने किसी भी नर्सिंग स्टाफ की वेतन में बढ़ोतरी नहीं की है। तमाम लोग लगातार कई महीनो से वेतन बढ़ाने की मांग के लिए प्रार्थना पत्र और ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन उनकी मांग पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

प्रदर्शन में 50 से ज्यादा नर्सिंग स्टाफ मौजूद

सुबह करीब 8:30 बजे वेतन बढ़ोतरी की मांग पर नर्सिंग स्टाफ का गुस्सा फूट गया और नारेबाजी शुरू करते हुए मुख्य गेट के पास धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन में 50 से ज्यादा नर्सिंग स्टाफ मौजूद हैं। प्रबंधन से प्रदर्शनकारियों की वार्ता विफल होने के बाद धरना जारी है।

यह भी पढ़ें: Ghaziabad Lawyers Strike: गाजियाबाद में वकीलों ने आज भी शुरू नहीं किया कामकाज, अधिवक्ता ने बताई ये वजह

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में अधिवक्ताओं की हड़ताल खत्म, मंगलवार से कचहरी में शुरू करेंगे काम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।