विदेश से नोएडा में किराये पर दे सकेंगे अपना फ्लैट, नया नियम लाएगी योगी सरकार; खत्म होगी किरायेदारों की मनमानी
Noida News नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब किरायेदारों की मनमानी पर लगाम लग सकेगी। जिले में जल्द ही मकान मालिक व किरायेदार के बीच अनुबंध की प्रकिया शुरू होगी। अनुबंध समाप्त होने पर किरायेदार घर खाली करने से मुकर नहीं सकेंगे।
By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Tue, 20 Sep 2022 12:10 PM (IST)
ग्रेटर नोएडा [अजब सिंह भाटी]l मकान मालिक व किरायेदार के बीच अनुबंध कराने को लेकर जिला प्रशासन का पायलट प्रोजेक्ट तैयार हो गया है। अब शासन स्तर से अनुमति की औपचारिकता शेष रह गई है। इस सप्ताह के अंत तक अनुमति मिलने की उम्मीद है। नवरात्र से पायलट प्रोजेक्ट शुरू हो जाएगा। मकान मालिक व किरायेदार के बीच अनुबंध प्रक्रिया हो सकेगी।
पहले चरण में गौतमबुद्ध नगर में शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट
जिला प्रशासन ने पायलट प्रोजेक्ट तैयार कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उसे साझा किया था। मुख्यमंत्री ने इसकी सराहना करते हुए पूरे प्रदेश में लागू करने के निर्देश दिए थे। पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट गौतमबुद्ध नगर में शुरू होगा। प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। यदि प्रोजेक्ट कारगर साबित हुआ तो प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।
दिल्ली-NCR के लोगों के लिए अच्छी खबर, नोएडा में बनेगा राष्ट्रीय स्तर का चिड़ियाघर; मिलेंगी कई सुविधाएं
जिले में मकान मालिक व किरायेदारों के बीच फ्लैट खाली कराने को लेकर आए दिन विवाद सामने आ रहे हैं। पिछले महीने ग्रेनो वेस्ट की श्री राधा स्काई गार्डन, ऐस एस्पायर व ईकोविलेज दो सोसायटी में ऐसे प्रकरण सामने आए थे। इसमें अनुबंध समाप्त होने के बावजूद किरायेदार मकान खाली नहीं कर रहे थे। पीड़ितों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई थी।
क्या है योजना
जिला प्रशासन ने एक वेबसाइट तैयार की है। इसे राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) संचालित करेगा। विदेश में बैठा कोई व्यक्ति भी ऑनलाइन ही अपनी प्रापर्टी का किरायेदार से अनुबंध कर सकेगा। वहीं प्रशासनिक स्तर से दोनों के बीच अनुबंध का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।अनुबंध के अनुसार तय समय में किरायेदार को फ्लैट अथवा मकान खाली करना होगा। किरायेदार इससे मुकर नहीं सकेंगे। समय से पहले मकान मालिक भी किरायेदार से घर खाली नहीं करा सकेंगे। जिला प्रशासन मकान मालिक व किरायेदार से निर्धारित शुल्क लेगा, जिससे राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।
Noida News: नेवी के चीफ इंजीनियर के घर में थे डकैत, पुलिस हथियार नहीं हैं कहकर लौट गई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।