नोएडा के तीन भू माफिया पर कार्रवाई का फरमान, टॉप-10 की लिस्ट बनाने का निर्देश जारी
Noida News गौतमबुद्ध नगर के भू माफियाओं पर नकेल कसना शुरू कर दी गई है। नोएडा के जिलाधिकारी ने तीन चिन्हित भू माफिया पर कार्रवाई का फरमान सुनाया है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को टॉप-10 भू माफियाओं की सूची तैयार कर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे धोखाधड़ी करने वाले भू-माफिया पर लगाम लग सकेगी।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में सक्रिय भू-माफिया पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई का डंडा चलाना शुरू कर दिया है। शनिवार को बैठक कर तीन चिन्हित भू माफिया पर कार्रवाई का फरमान सुनाया। इसके अलावा टॉप-10 की सूची तैयार कर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिले में भू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
डूब क्षेत्र में की जा रही थी अवैध प्लॉटिंग
कैंप कार्यालय के सभागार में बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को अवैध कॉलोनी काटने वाले, डूब क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग, अवैध निर्माण करने व लोगों से जमीन लेकर धोखाधड़ी करने वाले भू-माफिया के विरुद्ध प्राथमिकता से कार्रवाई के निर्देश दिए।
इनमें कुलदीप सिंह निवासी ग्राम बिसरख जलालपुर तहसील दादरी, श्यामा चरण मिश्रा निवासी बार्तालो अपार्टमेंट वसुंधरा थाना इंदिरापुरम, मैसेर्स डीपीएल फार्म्स एंड बिल्डर पर कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा चिन्हित टॉप 10 भू माफिया जिन पर अभी तक कोई कार्रवाई प्रस्तावित नहीं की गई है। तत्काल सूची उपलब्ध कराएं। उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कैंप कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने कहा कि जिन विभागों के आइजीआरएस पोर्टल पर जन सामान्य के शिकायती प्रकरण लंबित हैं। उन्हें तत्काल निस्तारित करें। बताया जो अधिकारी लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।ये भी पढ़ें-YEIDA Plots scheme 2024: नोएडा एयरपोर्ट के पास फिर घर बनाने का मौका, अथॉरिटी ने निकाली 451 प्लॉट की स्कीम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।