Move to Jagran APP

सीमा हैदर के पेट में पल रहा पांचवां बच्चा? पाकिस्तानी महिला के प्रेग्नेंट होने की चर्चा; सचिन भी हुए परेशान

सीमा के पाकिस्तानी जासूस होने पर विराम लग गया है। जांच एजेंसियों को सीमा को लेकर ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं जिससे साबित हो सके कि वह एक पाकिस्तानी जासूस है। सीमा हैदर की सुरक्षा के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा नजरबंद किए बाद सचिन के सामने बड़ा आर्थिक संकट पैदा हो गया है। इस बीच सीमा हैदर के फिर से प्रेग्नेंट होने की चर्चा है।

By Shyamji TiwariEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Mon, 31 Jul 2023 12:58 PM (IST)
Hero Image
सीमा हैदर के पेट में पल रहा सचिन का बच्चा
ग्रेटर नोएडा, ऑनलाइन डेस्क। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पिछले कई महीने से सुर्खियों में है। सीमा के साथ-साथ सचिन भी लगातार चर्चा में बना है। फिलहाल सीमा के पाकिस्तानी जासूस होने पर विराम लग गया है। जांच एजेंसियों को सीमा को लेकर ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं, जिससे साबित हो सके है कि वह एक पाकिस्तानी जासूस है।

पाकिस्तान भेजे जाने की चर्चा

खुफिया एजेंसियों की तरफ से अपनी जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई। सीमा को पाकिस्तान भेजे जाने की भी चर्चा चल रही है। जांच एजेंसियों की तरफ से भले सीमा हैदर के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है, लेकिन सीमा और उसके पति के सामने रोजी-रोटी चलाने की चिंता सताने लगी है। 

पाई-पाई को मोहताज सचिन का परिवार 

दरअसल पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की सुरक्षा के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा नजरबंद किए बाद सचिन के सामने बड़ा आर्थिक संकट पैदा हो गया है। एक महीने से मजदूरी पर नहीं जाने से परिवार के लोग दाने-दाने के लिए मोहताज हो गए है। ऊपर से सीमा हैदर के चार-चार बच्चों का भरण पोषण करना भी मुश्किल हो रहा है। इस बीच पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को लेकर एक और बड़ा दावा किया जा रहा है।

सीमा हैदर के प्रेग्नेंट होने का दावा

सीमा हैदर के गर्भवती होने की चर्चा है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी महिला के पेट में पांचवां बच्चा पल रहा है। सचिन चेकअप कराने के लिए भी गया था, जिससे सीमा के गर्भवती होने की चर्चाओं को और बल मिल रहा है। अब सचिन इस बात से परेशान है कि अगर सीमा पाकिस्तान वापस जाती है तो उसके बच्चे का भविष्य क्या होगा।

पबजी गेम से शुरू हुई प्रेम कहानी

बता दें कि पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर पबजी गेम खेलने के दौरान रबूपुरा के रहने वाले सचिन के संपर्क में आ गई थी और दोनों में प्यार हो गया था। अपने प्यार को पाने के लिए सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत की सीमा में प्रवेश करके 13 मई को रबूपुरा आकर रहने लगी थी।

छह जुलाई को सूचना पर पुलिस ने सीमा और सचिन को गिरफ्तार किया था। डेढ़ महीने तक सीमा अवैध तरीके से रबूपुरा में रही और स्थानीय एजेंसी को भनक तक नहीं लगी। अब वह न्यायालय से जमानत मिलने के बाद रबूपुरा स्थित सचिन के घर पर रह रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।