Driving Licence News: नोएडा में तकनीकी खामी दूर होते ही लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
Noida Driving Licence News उपसंभागीय परिवहन अधिकारी डा. सियाराम वर्मा ने बताया कि एनआइसी द्वारा सर्वर सही करते ही गैर जनपद के लोगों उपसंभागीय परिवहन कार्यालय से लाइसेंस बनवा सकेंगे। इससे नोएडा के लाखों लोगों को सुविधा मिलेगी।
By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 01:43 PM (IST)
नोएडा [वैभव तिवारी]। औद्योगिक क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर की आबादी 16 लाख से अधिक है। करीब इतनी ही आबादी जिले में गैर जनपद के रहने वाले लोगों की है। एनआइसी की तकनीकी खामी दूर होने से गैर जनपद के सैकड़ों लोगों को इसका फायदा मिलेगा। इसके लिए उपसंभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन डा. सियाराम वर्मा ने एनआइसी को पत्र लिखा है। जल्द ही समस्या खत्म हो जाएगी।
फेसलेस से बन रहे थे अस्थायी ड्राइविंग लाइसेंस
परिवहन आयुक्त कार्यालय के आदेश के पर जनवरी 2022 से आनलाइन परीक्षा देकर फेसलेस विकल्प से अस्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिले के लोग आसानी से स्लाट बुकिंग कर परीक्षा देकर लाइसेंस प्राप्त कर रहे हैं। गैर जनपद के आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन करने पर आधार कार्ड पर अंकित जिले नाम संबंधित एआरटीओ कार्यालय से लिंक हो जा रहा है। अभी तक आवेदकों की तरफ से किए गए ऐसे सभी आवेदन भी निरस्त हो रहे हैं।
Noida: नौकरानी ने ही पंखिया गैंग के साथ रची थी नेवी आफिसर के घर डकैती की साजिश, 6 गिरफ्तार
बकरी के दूध से तैयार साबुन दूर करता है चर्म रोग, निखारता है सुंदरता
सैकड़ों की संख्या में लोग प्रक्रिया में आवेदन निरस्त होने के बाद से उपसंभागीय परिवहन कार्यालय का चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन लोगों की समस्या का समाधान नहीं हुआ है व लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं बन पा रहा है। लोग आधार कार्ड में दर्ज जिले को रुख कर रहे हैं, लेकिन समय पर स्लाट नहीं मिलने के कारण लोगों के सामने परेशानी खड़ी हो रही है।
उपसंभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन ने बताया कि एनआइसी द्वारा सारथी 4.0 पर विकसित नहीं की गई है। इसके साथ ही आधार प्रमाणीकरण में भी यह सुविधा नहीं मिलने के कारण लोगों को सुविधा से वंचित है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।