नोएडा वासियों के लिए खुशखबरी: जल्द ले सकेंगे ई-साइकिल की सवारी का मजा, बनाए गए हैं 62 स्टैंड
नोएडा में जल्द ही ई-साइकिल की सवारी का मजा ले सकेंगे। फिट इंडिया मूवमेंट एंड क्लीन नोएडा के तहत लोगों को ई-साइकिल की सुविधा मिल जाएगी। शहर में 62 स्थानों पर ई-डाक स्टेशन (Docking Station) भी बनाए गए हैं।
By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Mon, 12 Sep 2022 03:55 PM (IST)
नोएडा, जागरण संवाददाता। शहरवासियों को जल्द ही ई-साइकिल (E-Bicycle) सेवा मिलने लगेगी। इसके लिए प्राधिकरण ने आरएफपी जारी कर कंपनियों से आवेदन मांगे थे। दो कंपनियों प्लेनट एडवरटाइजिंग प्रा. लि. और टर्बन मोबिलिटी एलएलपी का चयन किया गया है।
एप के जरिये ले सकेंगे साइकिल
प्रत्येक स्टेशन से 10 ई-साइकिल मिलेंगी। यानी 62 डाक स्टेशन पर 620 ई-साइकिलों का संचालन होगा। एप के जरिये इनका संचालन होगा और भुगतान भी डिजिटल तरीके से होगा। साइकिल चालक एक स्टैंड से एप के माध्यम ये साइकिल प्राप्त कर सकते हैं और उन्हें किसी भी डाकिंग स्टेशन पर जमा करना होगा।
ई-साइकिल से यातायात दबाव कम होगा और प्रदूषण से राहत मिलेगी। योजना के लिए प्राधिकरण को कोई भुगतान नहीं करना होगा। प्रत्येक डाकिंग स्टेशन पर 50 वर्गफीट में कंपनी विज्ञापन कर सकेगी।
कुछ ऐसी होंगी ई-साइकिल
ई-साइकिल यूनीसेक्शुअल होंगे। इसकी सीट को ऊंचा या नीचा किया जा सकेगा। इसके साथ ही इसमें अच्छी गुणवत्ता के टायर, ब्रेक, साइड हुक, मड गार्ड, चेन लाक, स्टैंड और लाइटिंग सिस्टम के साथ बास्केट भी लगा होगा।
लोग एक स्टैंड से साइकिल लेकर दूसरे स्टैंड तक सफर कर सकेंगे। इसके बाद साइकिल वहीं छोड़कर चले जाएंगे। स्टैंड इस तरह बनाए गए हैं कि शहर के सभी मेट्रो स्टेशन, सरकारी कार्यालय, बस अड्डे और महत्वपूर्ण बाजार कवर हो जाएं।
जीपीएस सिस्टम से होंगी ट्रेक
ई-साइकिल जीपीएस सिस्टम से लैस होगी। इसके लिए एक कंट्रोल रूम बनेगा। कंट्रोल रूम से इसकी निगरानी की जाएगी। यानी जो भी ई-साइकिल बुक करेगा, वह उसे कहां लेकर जा रहा है, इसकी पूरी निगरानी रहेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।