Move to Jagran APP

PM Modi Noida Visit: पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 2000 पुलिसकर्मी, SPG के कब्जे में इलाका

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ग्रेटर नोएडा आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था में दो हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। आगरा व मेरठ जोन के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी प्रधानमंत्री सुरक्षा में लगाई गई है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बुधवार रात 12 बजे कार्यक्रम स्थल एक्सपो मार्ट पहुंच तैयारियों का जायजा लिया।

By GeetarjunEdited By: Updated: Thu, 08 Sep 2022 08:44 PM (IST)
Hero Image
नोएडा में पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 2000 पुलिसकर्मी।
नोएडा [प्रवीण विक्रम सिंह]। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ग्रेटर नोएडा आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था में दो हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। आगरा व मेरठ जोन के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी प्रधानमंत्री सुरक्षा में लगाई गई है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बुधवार रात 12 बजे कार्यक्रम स्थल एक्सपो मार्ट पहुंच तैयारियों का जायजा लिया।

पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल पर आग संबंधित उपकरण की बारीकी से जांच की गई। वहीं एडीजी एसपीजी आलोक शर्मा भी बृहस्पतिवार दोपहर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस, प्रशासन व हर विभाग के अधिकारी के साथ बैठक कर निर्देश दिए। एसपीजी ने कार्यक्रम स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है।

ये भी पढ़ें- Kartavya Path: कर्तव्य पथ के बारे में जानिए सबकुछ, फ्री कार पार्किंग से लेकर मिलेंगी ये सुविधाएं, पीएम ने किया उद्घाटन

वर्ल्ड डेरी समिट का करेंगे शुभारंभ

बृहस्पतिवार शाम कार्यक्रम स्थल एक्सपो मार्ट में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, एडीजी एसपीजी आलोक शर्मा ने बैठक की। 12 सितंबर को वर्ल्ड डेरी समिट का शुभारंभ करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आएंगे।

अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थलों का किया निरीक्षण

वीवीआइपी आयोजन के मानकों के अनुरूप एवं सुरक्षा की दृष्टि से संयुक्त रुप से अंतर विभागीय अधिकारियों के साथ हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल सभागार एवं कार्यक्रम से जुड़े अन्य स्थानों का निरीक्षण किया गया। एडीजी आलोक शर्मा ने बैठक में शामिल लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हेलीपेड व स्टेज मानकों को विस्तार से समझाया।

ये भी पढ़ें- Faridabad: 8वीं पास नरेंद्र प्रोफेसर्स से ठगता लाखों, कुलपति बनाने का देता झांसा; तीन दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपित

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी निर्धारित करेंगे कि मानक के अनुरूप एंबुलेंस व डाक्टर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे। विद्युत सुरक्षा से जुड़े लोग सुनिश्चित करेंगे कि इलेक्ट्रिक सेफ्टी का विशेष प्रबंध हो। प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी वीवीआइपी कार्यक्रम की सुरक्षा की दृष्टि से माइक्रो प्लान तैयार करेंगे।

तैयारियों का किया जाएगा रिहर्सल

एक्सपो मार्ट को तीन जोन में बांटा जाएगा। कार्यक्रम से एक दिन पहले तैयारियों का रिहर्सल किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार, डीएम सुहास एलवाइ, डीसीपी हरीश चंदर, अभिषेक वर्मा, राम बदन सिंह समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

धारा 144 लागू, निजी ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध

प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर जिले में शुक्रवार यानी आज से 15 सितंबर तक निजी ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। जिले में 12 से 15 सितंबर तक धारा 144 लागू की गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।