Semicon India 2024: इंडिया एक्सपो मार्ट में पहुंचे PM मोदी, सेमीकॉन इंडिया-2024 का किया उद्घाटन
Semicon India 2024 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बुधवार को ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में शुरू होने वाले तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया-2024 का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। वह इन्वेस्टर्स के साथ दो सेशन में वन टू वन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। साथ ही वर्क फोर्स पवेलियन डेवलपमेंट पवेलियन का उद्घाटन भी करेंगे।
#WATCH | Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi inspects an exhibition at the India Expo Mart in Greater Noida.
He will inaugurate the Semicon India programme here shortly. pic.twitter.com/oS9Rn9XKmb
— ANI (@ANI) September 11, 2024
डिजाइनिंग की दुनिया में 20% योगदान भारत का : पीएम मोदी
भारत चिप का बड़ा कंज्यूमर- पीएम
सेमीकंडक्टर उद्योग को मिलेगा बड़ा फायदा
उन्होंने कहा कि आज भारत का इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर 150 बिलियन डॉलर से अधिक का हो चुका है। पहले हम मोबाइल के बड़े इंपोर्टर थे आज हम मैन्युफैक्चरर और एक्सपोर्टर हैं। इस साल के अंत तक इसे 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाना चाहते हैं। भारत के सेमीकंडक्टर उद्योग को इसका बड़ा फायदा होगा। कोविड में हमने इसे देखा है कि सिस्टम किसी एक कंपोनेंट पर निर्भर ना रहे यह सप्लाई चैन पर निर्भर करता है। टेक्नोलॉजी के साथ जब डेमोक्रेटिक वैल्यू जुड़ जाती है तो टेक्नोलॉजी की ताकत बढ़ जाती है। हम ऐसी दुनिया बनना चाहते हैं जो संकट के समय ठहरे नहीं बल्कि निरंतर चलती रहे।खास बातें
- भारत समेत अमेरिका, जापान और साउथ कोरिया जैसे देशों के दिग्गज प्रमुख कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं।
-
बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार तीनों दिन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। दुनिया भर के सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चर्स अपने स्टॉल लगाएंगे।
-
बुधवार को उद्घाटन के बाद स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, वर्कशॉप का आयोजन होगा। भारत में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम पर एक प्रस्तुतिकरण भी किया जाएगा।
-
गुरुवार को क्रॉस रीजनल पार्टनरशिप, फ्लेक्सिबल हाईब्रिड इलेक्ट्रानिक्स, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, माइटी इंडस्ट्री एकेडमिया वर्कशाप और सस्टेनेबिलिटी सेशन आयोजित होंगे।
-
अंतिम दिन शुक्रवार को माइक्रोन द्वारा पैकेज मैन्युफैक्चरिंग बूटकैंप, आइइएसए द्वारा सेमीकंडक्टर की अब तक के सफर पर प्रस्तुतिकरण होगा। आईएसए द्वारा सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन का इंट्रोडक्शन भी कराया जाएगा।
-
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आईटी व इलेक्ट्रानिक्स विभाग और उत्तर प्रदेश शासन के अधीन कार्यरत यूपी इलेक्ट्रानिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएलसी) भी प्रतिभाग करेगा।
-
विभाग की ओर से 145 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में प्रसार वाले पवेलियन की स्थापना व संचालन भी किया जाएगा।
-
इलेक्ट्रानिक्स, सेमीकंडक्टर व चिप निर्माण के क्षेत्र में सेक्टर फेवरिंग नीतियों का प्रमोशन किया जाएगा।
-
इन्वेस्टर्स के साथ बैठकों का भी आयोजन किया जाएगा। ऐसे ही दो सेशन में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिस्सा लेंगे।