Move to Jagran APP

PM Modi Noida Visit: आज ग्रेटर नोएडा आएंगे पीएम मोदी , कई मार्ग रहेंगे डायवर्ट; पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

नोएडा के साथ ही दिल्ली-NCR वाले भी ध्यान दें। Semicon India today 2024 इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में शुरू होने वाले तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया-2024 का बुधवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्धाटन करेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री आज ग्रेटर नोएडा आएंगे। अब ट्रैफिक पुलिस ने भी यातायात एडवाइजरी जारी कर दी है। इसलिए घर से निकलने से पहले यातायात रूट देख लें।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 11 Sep 2024 07:54 AM (IST)
Hero Image
Noida News: प्रधानमंत्री के दौरे को देखते Traffic Diversion लागू। फाइल फोटो
 जागरण संवाददाता, नोएडा। (PM Modi in Greater Noida) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार सुबह इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में तीन दिवसीय इलेक्ट्रॉनिका इंडिया, प्रोडक्ट्रॉनिका इंडिया और सेमीकॉन इंडिया-2024 का उद्घाटन करने पहुंचेंगे। इस वजह से इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट (India Expo Center and Mart) के आसपास बुधवार सुबह सात से शाम चार बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा।

सीएम योगी भी कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी शामिल होंगे। इस दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे (Noida-Greater Noida Expressway) पर भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहनों का एक्सपो मार्ट के आसपास प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सभी प्रमुख जगह पर ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

450 से अधिक कर्मी तैनात रहेंगे। यातायात डायवर्जन (Noida Traffic Diversion) के दौरान इमरजेंसी वाहनों को सकुशल पास कराया जाएगा। कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

ऐसा रहेगा डायवर्जन, दिल्ली के लोग भी रखें ध्यान

  •   चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात डीएससी मार्ग होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • डीएनडी से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को रजनीगंधा चौक सेक्टर-16 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात एमपी-1 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।

    कालिंदी बॉर्डर से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात एमपी-3 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।

  •  परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को परीचौक से सूरजपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात सूरजपुर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होकर गंतव्य को जा सकेगा।
  •  ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को चरखा गोलचक्कर से सेक्टर-94 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 होकर गंतव्य को जा सकेगा।
  • जीआईपी की ओर से फिल्मसिटी फ्लाईओवर होकर डीएनडी की ओर जाने वाला यातायात फिल्मसिटी फ्लाई ओवर के नीचे यूटर्न से डायवर्ट किया जाएगा।
  • रजनीगंधा की ओर से डीएनडी फ्लाईओवर होकर दिल्ली की ओर आने वाला यातायात रजनीगंधा चौक से डायवर्ट किया जाएगा।
  • गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 की ओर से सेक्टर-14ए फ्लाईओवर होकर दिल्ली की ओर आने वाला यातायात गोलचक्कर चौक से डायवर्ट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: India Expo Mart: पीएम मोदी आज तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया का करेंगे उद्घाटन, 17 देशों के प्रतिनिधि भी रहेंगे मौजूद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।