PM मोदी ने ग्रेटर नोएडा में World Dairy Summit का किया शुभारंभ, बोले- भारत में डेयरी सेक्टर की ताकत हैं छोटे किसान
IDF World Dairy Summit 2022 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन वर्ल्ड डेयरी समिट (International Dairy Federation World Dairy Summit 2022) का शुभारंभ किया। इससे हजारों किसानों को लाभ मिलेगा।
By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Mon, 12 Sep 2022 01:01 PM (IST)
नोएडा [सौरभ श्रीवास्तव]। IDF World Dairy Summit 2022: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा में वर्ल्ड डेयरी समिट का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि भारत का डेयरी सेक्टर विश्व के अनेक गरीब देशों के किसानों के लिए बेहतरीन बिजनेस मॉडल है। भारत में डेयरी सेक्टर से जुड़े अधिकांश छोटे किसान हैं।
इन्हीं छोटे किसानों के परिश्रम और उनके पशुधन की वजह से आज भारत पूरे विश्व में सबसे ज्यादा दूध उत्पादन करने वाला देश है। आज भारत के आठ करोड़ से ज्यादा परिवारों को यह सेक्टर रोजगार मुहैया करा रहा है। पीएम के भाषण के मुख्य अंश---
भारत का डेयरी कापरेटिव सिस्टम दुनिया में मिसाल
पीएम मोदी ने कहा कि भारत का डेयरी कापरेटिव सिस्टम हमारे डेयरी सेक्टर की दूसरी विशेषता है। यह डेयरी कापरेटिव देश के दो लाख से ज्यादा गांवों में करीब दो करोड़ किसानों से दिन में दो बार दूध जमा करती है और उसे ग्राहकों तक पहुंचाती है। इस पूरी प्रक्रिया में कोई मिडिल मैन भी नहीं होता और ग्राहकों से जो पैसा मिलता है, उसका 70 प्रतिशत से ज्यादा सीधा किसानों की जेब में जाता है।इतना ही नहीं, अगर मैं गुजरात राज्य की बात करूं तो यह सारे पैसे सीधे महिलाओं के बैंक खाते में जाते हैं। अब भारत में हो रही डिजिटल क्रांति की वजह से डेयरी सेक्टर में ज्यादातर लेन-देन बहुत तेज गति से होने लगा है। मैं समझता हूं कि भारत की डेयरी कोआपरेटिव और इसके लिए विकसित किया गया डिजिटल सिस्टम दुनिया के बहुत से देशों के किसानों के लिए बहुत काम आ सकता है।
ये भी पढ़ें- Noida: इंडिया एक्सपो मार्ट और एक्सप्रेस-वे पर आज रहेगा रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक प्लान
Noida News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बस टर्मिनल निरीक्षण का कार्यक्रम हुआ निरस्त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।