Hanuman Jayanti 2022: नोएडा में शोभायात्रा में गूंजे बजरंग बली के जयकारे, लोगों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
Hanuman Jayanti 2022 हनुमान जन्मोत्सव पर शहर में रविवार को बजरंग बली के जयकारों की गूंज रही। दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा के दौरान भले ही पत्थरबाजी हुई हो लेकिन बांस-बल्ली मार्केट में निकाली गई शोभायात्रा के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने पानी जूस और कोल्ड ड्रिंक बांटी।
By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Mon, 18 Apr 2022 07:57 AM (IST)
नोएडा, जागरण संवाददाता। हनुमान जन्मोत्सव पर शहर में रविवार को बजरंग बली के जयकारों की गूंज रही। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदू युवा वाहिनी द्वारा निकाली गई शोभायात्र शहर में विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। सेक्टर-45 कांशीराम आवासीय कालोनी से शुरू शोभायात्र सेक्टर-34 स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंचकर खत्म हुई। यात्र में शामिल होने के लिए राम और हनुमान भक्त सुबह 11 बजे जुटने लगे थे। शोभायात्र सेक्टर-27 अट्टा, सेक्टर-16, सेक्टर-15 नयाबांस, सेक्टर-5 हरौला, सेक्टर-8 बांस बल्ली, सेक्टर-12 मेट्रो अस्पताल, सेक्टर-21 ए स्टेडियम चौराहा, सेक्टर-24 ईएसआइसी अस्पताल, सेक्टर-24 कोतवाली और सेक्टर-53 गिझौड़ होते हुए सेक्टर-34 में समाप्त हुई।
हजारों समर्थकों ने ध्वज लेकर भगवान राम और बजरंग बली का नारा लगाते हुए शोभायात्र निकाली। सभी समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को पानी, जूस, कोल्ड ड्रिंक और फल देकर उनका स्वागत किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल नोएडा इकाई के अध्यक्ष नरेश कुच्छल के नेतृत्व में सेक्टर-5 हरौला में शोभायात्र में शामिल लोगों का स्वागत किया गया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल और व्यापारियों की टीम ने उन्हें पेयजल और फल दिया। शोभायात्र के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस भी साथ रहा।
इस मौके पर वीएचपी के प्रांत संगठन मंत्री नागेंद्र, बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सोलंकी, वीएचपी के विभाग मंत्री उमा नंदन कौशिक, वीएचपी महानगर अध्यक्ष लाल मणि पांडेय, कार्य अध्यक्ष छाया, मंत्री विवेक, सहमंत्री जितेंद्र कुमार, महानगर संयोजक गंगा, सुरक्षा प्रमुख अजीत, सह संयोजक प्रवीण, विशेष संपर्क प्रमुख सुधीर शर्मा, महानगर अध्यक्ष डीपी गोयल, राम अवतार सिंह, मनोज, दिनेश महावर मौजूद थे।
शोभायात्रा में मुस्लिम समाज ने पिलाया पानी, वीडियो वायरलदिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा के दौरान भले ही पत्थरबाजी हुई हो, लेकिन बांस-बल्ली मार्केट में निकाली गई शोभायात्रा के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने पानी, जूस और कोल्ड ड्रिंक बांटी। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग मुस्लिम समाज की पहल का स्वागत कर रहे हैं।
हनुमान जन्मोत्सव पर कथा व भजन
नोएजा के सेक्टर-22 स्थित मनकामेश्वर शिव मंदिर में रविवार को शाम्भवी महामुद्रा ट्रस्ट द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हनुमान कथा और भजन का आयोजन हुआ। इस दौरान श्रद्धालु हनुमान की लीलाओं को सुनकर भाव विभोर हो गए। वहीं भजन के दौरान भक्त पूरे भक्तिभाव से झूमते और ताल से ताल मिलाते देखे गए। इस मौके पर कनक लता, सुधीर पोरवाल, राजीव गोयल, अमित अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, मनोज गुप्ता, पूजा अवाना, कुम्मू जोशी भटनागर, अंजू चौहान, पूनम चौहान, राज कुमार अग्रवाल, धर्मवीर वंशल, राम कुमार सिंह चौहान, रूबी गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।