Chinese Loan App Case: रूहान खान नाम रखकर चीन गया था पंजाबी युवक जसप्रीत, ऐसे खुला ठगी का खेल
नागरिकों से ठगी करने के लिए चीन के नागरिकों के लिए चीन लोन एप तैयार करने वाला 25 हजार का इनामी निखिल एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया है। उसको बीटा दो कोतवाली में दाखिल किया गया है। उससे हुई पूछताछ में बेहद चौंकाने वाला पर्दाफाश हुआ है। चीन के नागरिकों के ठग गिरोह में शामिल पंजाबी युवक जसप्रीत सिंह रूहान खान नाम रखकर चीन गया।
By Praveen SinghEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Wed, 02 Aug 2023 08:33 AM (IST)
ग्रेटर नोएडा [प्रवीण विक्रम सिंह]। पूरे विश्व के नागरिकों से ठगी करने के लिए चीन के नागरिकों के लिए चीनी लोन एप तैयार करने वाला 25 हजार का इनामी निखिल एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया है। उसको बीटा दो कोतवाली में दाखिल किया गया है। उससे हुई पूछताछ में बेहद चौंकाने वाला पर्दाफाश हुआ है।
चीन के नागरिकों के ठग गिरोह में शामिल पंजाबी युवक जसप्रीत सिंह रूहान खान नाम रखकर चीन गया। जसप्रीत ने पासपोर्ट रुहान के नाम से बनवाया। वह चीन में एक महीने तक रहा और ठगी का धंधा संचालित किया। वापस उसी पासपोर्ट पर वह भारत आया।
यह सब फर्जीवाड़ा करने वाला पंजाबी युवक छह महीने से अधिक समय से जेल में बंद है, लेकिन उसके द्वारा किया गया फर्जीवाड़ा अब प्रकाश में आया है। देश की सुरक्षा में चीन के नागरिकों के अलावा भारतीय युवक भी सेंध लगा रहे है।
जांच के दौरान पता चला है कि तेलंगाना के कई युवाओं से चीनी लोन एप में निवेश कर मुनाफा कमाने के नाम पर ठगी की जा चुकी है। इस मामले में पूर्व में तेलंगाना की साइबर सेल पुलिस नोएडा आ चुकी है। तेलंगाना साइबर सेल ने भी इस नेटवर्क से जुड़े चीन के पांच से अधिक नागरिकों को गिरफ्तार किया था।
अब तक की हुई जांच में इस गिरोह में करीब 50 से अधिक चीन व भारतीय नागरिकों के शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है। समय रहते यदि इस गिरोह को नहीं पकड़ा गया होता तो ठगी का यह आंकड़ा अब तक कई हजार करोड़ रुपये पार कर चुका होगा।
नारनौल से गिरफ्तार
25 हजार के इनामी निखिल को एसटीएफ ने हरियाणा के नारनौल से गिरफ्तार किया है। वह अपने घर के पास ही एक सुरक्षित स्थान पर पनाह लिए हुआ था। मुखबिर से मिली खास सूचना पर उसकी गिरफ्तारी हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।