Noida News: 5 महीने बाद जिंदगी से जंग हार गए रविंद्र, शिमला जाते समय दुर्घटना में हुए थे घायल
रविवार को सलारपुर स्थित मृतक के घर पर परिचित और रिश्तेदार स्वजन को सांत्वना देते रहे। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेता और मृतक के परिवार के सदस्य अशोक भाटी ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ सभी भीमा काली मां के दर्शन के लिए गए थे।
By Ravi prakash singhEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Tue, 10 Jan 2023 08:52 AM (IST)
नोएडा, जागरण संवाददाता। शिमला जाते समय ठियोग के माईपुल के समीप कार पर पत्थर गिरने से हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए रविंद्र भड़ाना करीब पांच महीने बाद जिंदगी की जंग हार गए। सलारपुर के रविंद्र का बीते कई माह से एम्स के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था।
हादसे में उनके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई थी। मौत की जानकारी जैसे ही स्वजन को मिली घर में मातम छा गया। 20 अगस्त को रविंद्र अपने दोस्तों के साथ शिमला जा रहे थे। शाम चार बजे के करीब रविंद्र जब माईपुल के समीप पहुंचे तभी कार पर पत्थर गिर पड़ा। उस समय कार रविंद्र ही चला रहे थे।
मंगलवार को किया जाएगा रविंद्र का अंतिम संस्कार
इस हादसे में कार में बैठे पिंकू नागर और उमेश चंद्र भाटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रविंद्र और दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मृतक रविंद्र के एक बेटी और दो बेटे हैं। मंगलवार को रविंद्र का अंतिम संस्कार किया जाएगा।रविवार को सलारपुर स्थित मृतक के घर पर परिचित और रिश्तेदार स्वजन को सांत्वना देते रहे। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेता और मृतक के परिवार के सदस्य अशोक भाटी ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ सभी भीमा काली मां के दर्शन के लिए गए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।