Noida School: 12 स्कूलों की मान्यता होगी रद्द, चार महीने बीतने के बाद भी नहीं ले रहे दाखिले; कमिटी गठित
बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार की ओर से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को अवगत कराया गया कि 12 स्कूल अभी तक दाखिला देने में आनाकानी कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने ऐसे स्कूलों की मान्यता छीनने के लिए कमिटी गठित कर शासन को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम वेद प्रकाश पांडे की अध्यक्षता में कमिटी का गठन किया गया है।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम(आरटीई) के तहत दाखिला नहीं देने वाले स्कूलों पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। चार महीने बीत जाने के बाद भी दाखिले नहीं करने वाले 12 स्कूलों पर मान्यता रद्द की कार्रवाई की तलवार लटक गई है। बता दें चार चरण में निजी स्कूलों में आरटीई के तहत आवंटित 5061 सीटों में से केवल 25,00 छात्रों के दाखिले अब तक हुए हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार की ओर से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को अवगत कराया गया कि 12 स्कूल अभी तक दाखिला देने में आनाकानी कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने ऐसे स्कूलों की मान्यता छीनने के लिए कमिटी गठित कर शासन को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम वेद प्रकाश पांडे की अध्यक्षता में कमिटी का गठन किया गया है।
कमिटी स्कूलों को एक हफ्ते में करेगी जवाब तलब
कमिटी में जिला दिव्यांग अधिकारी आशीष कुमार और कुमारी मायावती राजकीय कन्या इंटर कालेज की प्राचार्य छवि सिंह को सदस्य बनाया गया है। कमिटी स्कूलों को नोटिस भेजकर एक सप्ताह में जवाब तलब करेगी। जवाब नहीं आने पर जिलाधिकारी से मान्यता छीनने की सिफारिश करेगी। जिलाधिकारी शासन को मान्यता रद्द करने के लिए भेज देंगे।इन स्कूलों की रद्द होगी मान्यता
बाल भारती पब्लिक स्कूल नोएडा, दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट, द मिलेनियम स्कूल नोएडा, रामाज्ञा स्कूल नोएडा, समसरा द वर्ल्ड एकेडमी ग्रेटर नोएडा, राघव ग्लोबल स्कूल नोएडा, दरबारी लाल फाउंडेशन वर्ल्ड स्कूल ग्रेटर नोएडा, शिव नादर स्कूल नोएडा, संस्कार रोजा जलालपुर, फार्चून वर्ल्ड स्कूल नोएडा, आर्मी पब्लिक स्कूल नोएडा और आक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा पर मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इन स्कूलों ने नहीं लिए एक भी दाखिले
स्कूल | सीट | दाखिले |
द मिलेनियम स्कूल, नोएडा | 15 | 0 |
रामाज्ञा स्कूल, नोएडा | 28 | 0 |
दरबारी लाल फाउंडेशन वर्ल्ड स्कूल, ग्रेटर नोएडा | 10 | 0 |
संस्कार रोजा, जलालपुर | 8 | 0 |
फार्चून वर्ल्ड स्कूल, नोएडा | 10 | 0 |
आर्मी पब्लिक स्कूल, नोएडा | 7 | 0 |
ये भी पढे़ं-Noida: नए कपड़े पहनाकर बच्चों को शादियों में भेजता, उनसे कराता था यह गंदा काम; गिरफ्तारइन 12 स्कूलों को कई बार नोटिस दिए गए, लेकिन इन्होंने दाखिले अब तक नहीं किए। जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों पर मान्यता प्रत्याहरण करने के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी की रिपोर्ट आते ही इन स्कूलों की मान्यता रद होगी। - राहुल पंवार, बेसिक शिक्षा अधिकारी