YEIDA की आवासीय भूखंड योजना में आवेदन का बना रिकॉर्ड, इन लोगों का रजिस्ट्रेशन होगा कैंसिल
Yeida Plot Scheme यीडा की आवासीय भूखंड योजना 23 अगस्त को खत्म हो गई लेकिन इसने एक रिकॉर्ड कायम किया। दरअसल यमुना प्राधिकरण को 202822 आवेदन मिले हैं। प्राधिकरण ने कहा है कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने एक ही श्रेणी के लिए एक से ज्यादा आवेदन किया है। ऐसे लोगों का आवेदन कैंसिल किया जाएगा। इस लेख में पढ़िए प्राधिकरण ने और क्या कहा है।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण की 23 अगस्त को समाप्त हुई आवासीय भूखंड योजना (Awasiya Bhukhand Yojana) में रिकॉर्ड आवेदन हुए हैं। योजना में 361 भूखंडों के सापेक्ष 202822 आवेदन मिले हैं। सबसे अधिक आवेदन 120 वर्गमीटर श्रेणी के भूखंड के लिए हुआ हैं, जबकि सबसे कम आवेदन चार हजार वर्गमीटर श्रेणी में हुए हैं।
कुछ लोगों ने एक ही श्रेणी में एक से अधिक किए आवेदन
प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद आवेदनों की संख्या कुछ कम हो सकती है। कुछ लोगों ने एक ही श्रेणी में एक से अधिक आवेदन किए हैं। उनके एक आवेदन को छोड़कर अन्य का रद कर दिया जाएगा।
प्राधिकरण की पांच जुलाई को निकाली गई आवासीय भूखंड योजना में आवेदन के लिए समय सीमा को बढ़ाकर 23 अगस्त किया गया था। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में भूखंड की बाजार दर और प्राधिकरण की दर में काफी अंतर है।
दस अक्टूबर को निकलेगा ड्रा
इसके मद्देनजर प्राधिकरण की योजना में काफी संख्या में लोगों ने अपनी किस्मत को आजमाया है। इसके चलते योजना में रिकॉर्ड आवेदन हुए हैं। भूखंडों की संख्या के सापेक्ष एक मुश्त भुगतान का विकल्प चुनने वाले आवेदकों की संख्या काफी अधिक है। इसलिए उन्हें ही दस अक्टूबर को होने वाले ड्रा में शामिल होने का मौका मिल पाएगा।
प्राधिकरण ने आवेदनों की जांच शुरू कर दी है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि जांच में सामने आया है कि एक ही श्रेणी में कुछ लोगों ने एक से अधिक आवेदन किए हैं। उनके एक आवेदन को शामिल करते हुए अन्य आवेदनों को रद कर दिया जाएगा। एक श्रेणी में कोई भी व्यक्ति एक ही आवेदन कर सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।