Noida Crime: सेवानिवृत्त वायुसेना कर्मी ने बेटे पर लगाया जानलेवा हमला करने का आरोप, मुकदमा दर्ज
Noida Crime पीड़ित वायु सेना के सेवानिवृत्त कर्मी का कहना है कि आरोपित के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह उनकी हत्या भी कर सकता है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला नोएडा के कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र का है।
जागरण संवाददाता, नोएडा। कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र में रहने वाले वायु सेना के सेवानिवृत्त कर्मी ने छोटे पुत्र पर जानलेवा हमला करने और भविष्य में हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-44 स्थित गांव छलेरा के ब्रज किशोर शर्मा ने दर्ज कराई एफआइआर में बताया कि वह भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त हैं। 18 जनवरी की सुबह वह रोजाना की तरह बड़े पत्र अश्वनी के घर के बाहर बैठकर सर्दी में अलाव जलाकर हाथ सेक रहे थे।
अचानक छोटे बेटे ने किया हमला
आरोप है कि तभी अचानक छोटा बेटा सोबित कुमार शर्मा ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें सोबित ने शिकायतकर्ता पर कुर्सी व डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। यही नहीं हाथ को आग से जलाने का भी प्रयास किया। जिसमें पीड़ित के सीधे हाथ में काफी चोट आई है। उसके बाद आरोपित ने गाली-गलौज की और भाग गया।पीड़ित का आरोप है कि उनका बेटा पहले भी उनका हाथ तोड़ चुका है। जिसके संबंध में जनवरी 2022 में मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित का कहना है कि आरोपित के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह उनकी हत्या भी कर सकता है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।