दम घुटने से सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर और उनकी पत्नी की मौत, हादसे की वजह साफ नहीं Noida News
नोएडा सेक्टर-29 स्थित बिल्डिंग के प्रथम तल पर स्थित फ्लैट में सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर आरपी सिंह (82) पत्नी के साथ रहते थे। शुक्रवार रात करीब 830 बजे अचानक उनके घर में आग लग गई। घर से धुआं निकलता देख आस-पास के लोग मदद के लिए पहुंचे लेकिन दरवाजा बंद मिला।
By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 19 Dec 2020 12:07 PM (IST)
नोएडा, जागरण संवाददाता। दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-29 में शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे एक मकान में लगी आग में दम घुटने से सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर आरपी सिंह व उनकी पत्नी की मौत हो गई। घटना के दौरान वह दोनों मकान के अंदर थे। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस व कर्मचारी मौके पहुंचे व आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार सेक्टर-29 स्थित बिल्डिंग के प्रथम तल पर स्थित फ्लैट में सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर आरपी सिंह (82) पत्नी के साथ रहते थे। शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे अचानक उनके घर में आग लग गई। घर से धुआं निकलता देख आस-पास के लोग मदद के लिए पहुंचे, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद मिला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची व दरवाजा तोड़कर अंदर देखा, तो दोनों लोग बेहोश मिले। पुलिस की मदद से दोनों को सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह का कहना है कि घर मे शार्ट सर्किट से आग लगी थी। सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर आरपी सिंह के बेटे भी फौज से सेवानिवृत्त हैं। वह सेक्टर-34 में रहते हैं। उन्होंने कहा कि घटना का कारण क्या है, यह भी साफ नहीं हुआ है। शार्ट सर्किट से आग लगने की बात है।
ब्लोअर में शार्ट सर्किट से हादसे की संभावना मृतक दंपती के पुत्र कर्नल रवि सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पर वह भी घटना स्थल पहुंचे थे, लेकिन घर का मुख्यद्वार बंद होने से पीछे खिड़के के रास्ते घर में दाखिल हुए। अंदर जाकर देखा तो चारों ओर अंधेरा है। कमरे में रखे ब्लोअर में शॉर्ट सíकट हुआ है। आशंका है ब्लोअर में शॉर्ट सíकट से हादसा हुआ है। शॉर्ट सíकट से घर में आग लग गई। हादसे के बाद पिता दरवाजे खोलने के लिए जा रहे होंगे, लेकिन इससे पहले ही कमरे धुआं फैलने से दम घुटने से वह बेहोश हो गए। मां मालती सिंह (76) भी कमरे में दम घुटने से पास में ही बेहोश पड़ी थी। जानकारी पर एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन अस्पताल पहुंचे से पहले ही दोनों की मौत हो गई।
सर्दियों के दौरान घर पर हीटर-अलाव जलाएं तो बरतें ये 7 सावधानी
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो